वाराणसी: पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमि0 वाराणसी के कुशल निर्देशन में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 234/ 2022 धारा 380 भादविथाना जैतपुरा कमि0 वाराणसी से सम्बन्धित दिनांक 11/10/2022 को प्रातः लगभग 10:30 बजे वादी मुकदमा ऋषभ जायसवाल पुत्र जय प्रकाश जायसवाल नि0 के 48/132 कुतुबन शहीद वाराणसी की बसनिया कच्चीबाग स्थित जनरल स्टोर दुकान से अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेन मांगने के बहाने काउन्टर पर रखी वादी मुकदमा का मोबाइल चोरी कर लिया गया था।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने 23 करोड़ 8 लाख की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
जिसके संबंध में वादी मुकदमा ऋषभ जयसवाल उपरोक्त
द्वारा दि0 05/12/2022 को थाना जैतपुरा पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था ।उक्त चोरी
की घटना से संबंधित अभियुक्त मो0 सादाब पुत्र रियाजुद्दीन नि0 प्लॉट सं0 683
सिधवाघाट थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी उम्र लगभग 20 वर्षकोदिनांक 12.03.2024 को
चोरी गयी मोबाइल सहितगिरफ्तार किया गया। अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
यह भी पढ़ें: प्रधानपति ने नाबालिग बच्चों से उखड़वाई खड़ी फसल, नायब तहसीलदार और चौकी प्रभारी बने रहें मूक दर्शक
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में राजकुमार प्रभारी
निरीक्षक थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 सौरभ सिंह थाना जैतपुरा कमिश्नरेट
वाराणसी, उ0नि0 संदीप कुमार सिंह थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी, का0 राजेश कुमार
यादव थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी, का0 नीरज कुमार थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी
शामिल थे।
यह भी पढ़ें: CAA नोटिफिकेशन के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, राज्य की योगी सरकार ने दिए सख्त निर्देश
No comments:
Post a Comment