Latest News

Thursday, March 21, 2024

भेलूपुर पुलिस ने चोरी की मोबाइल और देशी तमंचा के साथ दो लोगों को किया गिरफतार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त के अपराधों की रोकथाम, चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास सूचना के आधार पर दिनांक 21.03.2024 को रेलवे कॉलोनी के पास स्थित पोखरा के पास से अभियुक्तों नसीम अख्तर पुत्र स्व० असगर अली निवासी B21/225 T-1 असफाक नगर रेवडी तालाब थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र करीब 36 वर्ष 2. मेराज खान पुत्र स्व० फतेह खान निवासी 13/396 थाना रोड थाना रामनगर वाराणसी उम्र करीब 43 वर्ष को चोरी की एक मोबाइल तथा एक अवैध देशी तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भेलूपुर पर मु0अ0सं0-100/2024, धारा- 411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भेलूपुर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।




दिनांक-21-03-2024 को उ0नि0 विवेक पाठक चौकी प्रभारी महमूरगंज मय पुलिस बल के साथ आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर सूचना मिली कि रेलवे कॉलोनी के पास स्थित पोखरे के पास खाली स्थान पर दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े है। इस सूचना पर उ0नि0 उपरोक्त द्वारा पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्ति की तलाश कि गयी कि तो उनके पास से चोरी की एक मोबाइल तथा एक अवैध देशी तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भेलूपुर पर मु0अ0सं0- 100/2024, धारा- 411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भेलूपुर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


पूछताछ करने पर अभियुक्त नसीम अख्तर पुत्र स्व० असगर अली निवासी B21/225-1-1 असफाक नगर रेवडी तालाब थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र करीब 36 वर्ष, बताया कि साहब मैं अवैध असलहा रखता हूं जिससे आम लोगों को डराता धमकाता रहता हूं। साहब मुझसे गलती हो गयी मुझे माफ कर दिजिये। यही मेरा बयान हैं।


पूछताछ में मेराज खान पुत्र स्व० फतेह खान निवासी 13/396 थाना रोड थाना रामनगर वाराणसी उम्र करीब 43 वर्ष ने बताया कि कि साहब में मोबाइल चोरी करता हूँ और औने पौने दाम पर बेचकर अपनी आजीविका चलाता हूँ। साहब कल मैने लंका के पास से खडी एक आटो के ड्राइवर के सोते समय एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया था जिसे स्विच आफ कर दिया था और सीम निकालकर फेंक दिया था । साहब मुझसे गलती हो गयी मुझे माफ कर दिजिये। यही मेरा बयान हैं।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमरा शुक्ला थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी उ0नि0 विवेक पाठक चौकी प्रभारी महमूरगंज थाना भेलूपुर कमि. वाराणसी, उ0नि0 सौरभ कुमार थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी, उ0नि0 अजितेश चौधरी थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी, का0 प्रदीप यादव थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी, हे0का0 दिनेश सिंह चंदेल थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment