वाराणसी: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 13 फरवरी 2024, दिन बुधवार है. ये दिन गणेश जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में आइये जानते हैं कि आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.
यह भी पढ़ें: इस बार का किसान आंदोलन का कौन कर रहा है अगुवाई, 2020-21 से किस तरह अलग है?
मेष राशि: इस राशि के जातकों के लिए वैलेंटाइन Day का दिन
मिला जुला रहेगा. ऑफिस में अपना काम आज ध्यान से करें. बिजनेस में अपने आसपास के
लोगों से सतर्क रहें, धोखा मिल सकता है. लव लाइफ बहुत अच्छी
रहेगी. पार्टनर से गिफ्ट मिल सकता है.
वृष राशि: इस राशि के जातकों का दिन ठीक रहेगा. छात्रों के लिए दिन
ठीक है. पति-पत्नी के बीच चल रहा विवाद वैलेंटाइन के दिन दूर हो जाएगा. शाम को
किसी खास का घर पर आना होगा. दांपत्य जीवन में यदि तनाव चल रहा है, तो आत्मंथन जरूर करें. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज छोटी-छोटी बातों
पर भी क्रोध अधिक आएगा.
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन कुछ तनाव भरा हो सकता है.
सरकारी मेडिकल विभाग में कार्यरत लोगों को आज अलर्ट रहकर काम करना होगा. लव लाइफ
ठीक चलेगी. सेहत ठीक रहेगी. दोस्तों के साथ बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 'मस्जिद के बगल में 100 साल पुराना मंदिर...', दुबई में वर्षों से रह रहे भारतीय परिवार ने की UAE की तारीफ
कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए बसंत पंचमी का दिन ठीक रहेगा.
आज आपको ऑफिस में कोई बदनाम करने की कोशिश कर सकता है. बिजनेस में किसी बड़े
लेनदेन करने से बचें. अपने प्रेमी को आप कोई गिफ्ट इत्यादि दे सकते हैं.
सिंह राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन कुछ तनाव भरा हो सकता है.
बिजनेस में आज कुछ खर्चे ज्यादा हो सकते हैं. परिवार में आज कुछ समय के लिए अशांति
का माहौल हो सकता है. महिलाएं रसोई में ध्यान से काम करें, कोई चोट
लग सकती है. किसी धार्मिक कार्य में शामिल हो सकते हैं.
कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन
ऊर्जावान रहेगा. युवा वर्ग आज खूब मस्ती करेगा. लव लाइफ बहुत अच्छी रहेगी, साथ में खूब समय गुजारेंगे. घर में किसी बात
को लेकर तनाव होगा, शाम तक सब ठीक हो जाएगा. बड़ों की सेहत
का ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए अपने पद से दिया इस्तीफा
तुला राशि: इस राशि के जातकों के लिए बसंत पंचमी का दिन बढ़िया
रहेगा. ऑफिस में आज आपके काम की तारीफ होगी. कुंवारों को विवाह के प्रस्ताव आ सकते
हैं. ट्रांसपोर्ट से जुड़े व्यापारियों को कल बड़े काम के आर्डर मिल सकते
हैं.छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की जरुरत है.
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों के लिए 14 फरवरी
का दिन सही रहेगा. आज शाम को पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी, जो अच्छी रहेगी. कुंवारों के लिए आज विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं.
पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा, रोमांटिक डिनर डेट पर जा
सकते हैं. घर से बाहर निकलें तो सेहत का ध्यान रखें, सांस की
परेशानी हो सकती है.
धनु राशि: इस राशि के जातकों के लिए बुधवार का दिन मध्यम रहेगा.
वैलेंटाइन के दिन लव पार्टनर की तरफ से कुछ उपहार मिल सकता है. स्क्रैप लोहा
व्यापारियों के लिए आज का दिन शुभ है, धन लाभ होगा. सब दोस्त मिलकर बाहर लंच या
डिनर के लिए जा सकते हैं. पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: भारत का विकास मॉडल
मकर राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन मिला
जुला रहेगा. आज किसी के साथ अपनी पर्सनल बातें शेयर नहीं करें. युवा वर्ग को कोई
खुशखबरी मिल सकती है. किसी तीसरे की वजह से घर कलह हो सकती है. छात्र पढ़ाई पर
ध्यान दें.
कुंभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा है. आपके अटके काम
पूरे हो सकते हैं. कहीं पर निवेश करने से पहले अच्छे से सोच लें. परिवार में सब
ठीक रहेगा. किसी से पैसे उधार ले सकते हैं.
मीन राशि: इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा. ऑफिस
में दिन बिजी रहेगा,काम ज्यादा रहेगा. युवा वर्ग अपने उद्देश्य की तरफ
ध्यान देंगे.बिजनेस ठीक ठाक चलेगा. आपके जीवनसाथी की तरफ से गिफ्ट मिल सकता है. सेहत का ध्यान रखें, दांत की परेशानी
हो सकती है.
यह भी पढ़ें: किसान मोर्चा द्वारा ग्राम परिक्रमा यात्रा का हुआ शुभारंभ
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना
की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न
माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित
करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है.
इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक
की ही होगी. पूर्वांचल खबर इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
No comments:
Post a Comment