Latest News

Wednesday, February 21, 2024

इस राशि के जातकों के लिए मुश्किल रहेगा बुधवार, पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का हाल

वाराणसी: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 21 फरवरी 2024, दिन बुधवार है. ये दिन गणेश जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में आइये जानते हैं कि आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.


यह भी पढ़ें: गंभीर व लाइलाज बीमारी है फाइलेरिया, दवा खाने से न करें इन्कार – डॉ भूपेन्द्र त्रिपाठी

मेष राशि: इस राशि के जातको के लिए दिन सही रहेगा. नौकरी में काम का दबाव रहेगा.  परिवार के साथ किसी रिश्तेदार के यहां पर जा सकते हैं. छात्रों के लिए मेहनत करने का दिन है. आज अपने गुस्से पर काबू रखें, किसी से झगड़ा हो सकता है.

वृषभ राशि: इस राशि के जातको के लिए बुधवार का दिन परेशानी से भरा रह सकता है. पैसे की दिक्कत होगी, सोच समझ कर चलें. इंपोर्ट एक्सपोर्ट का व्यापार करने वाले जातक थोड़ा सा सावधान रहे, एक्सपोर्ट किए गए माल की बहुत अधिक निगरानी रखें. युवा वर्ग काम पर ध्यान दें, इधर उधर भटकने से बचें. सेहत का ध्यान रखें, आंखों से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है

मिथुन राशि: इस राशि के जातको के लिए 21 फरवरी का दिन कुछ अच्छा लेकर आएगा. कुंवारों को विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. परिवार के साथ बाहर घूमने जाएंगे. कामकाज ठीक रहेगा. ऑफिस में आज थोड़ा सा सावधान रहें, काम बिगड़ सकता है. लव लाइफ ठीक है.

यह भी पढ़ें: घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए लेखपाल को भगा ले गए साथी

कर्क राशि: इस राशि के जातको के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा. युवा वर्ग अपने काम पर ध्यान दें, तभी लक्ष्य पाएंगे. महिलाओं को आज थकान होगी, घर में काम ज्यादा हो सकता है. शाम को दोस्तों के साथ मुलाकात हो सकती है. घर में बड़ों की सेहत का ध्यान रखें. परिवार के साथ किसी शादी विवाह के समारोह में शामिल हो सकते हैं.

सिंह राशि: इस राशि के जातको के लिए बुधवार का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी में आपके काम की तारीफ होगी. आज घर में किसी तरह का नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें, अस्थमा जैसी परेशानी की शिकायत है तो ये जरूरी है. छात्रों के लिए मेहनत का दिन है. फुटकर व्यापारियों को आज लाभ होगा.

कन्या राशि: इस राशि के जातको के लिए दिन आलस भरा रह सकता है. छात्र अपनी पढ़ाई पर फोकस करें. जमीन जायजाद का मामला कोर्ट में तो अभी और अटकेगा.  काम के सिलसिले में बाहर जाना हो सकता है. लव लाइफ ठीक है.

यह भी पढ़ें: डिंपल यादव ने स्वामी पर बोला हमला, कहा- वो चुनाव नहीं जीत पाए थे, सपा ने उन्हें एमएलसी बनाया

तुला राशि: इस राशि के जातको के लिए दिन मिला जुला रहेगा.  ऑफिस में अपना काम ईमानदारी  से करेंगे. कहीं पर आज पैसे का निवेश नहीं करें. सेहत नरम रहेगी, ध्यान रखें. युवा वर्ग को नए रिश्ते में जल्दबाजी दिखाने से बचें, कुछ गलत हो सकता है.

वृश्चिक राशि: इस राशि के जातको के लिए 21 फरवरी का दिन थोड़ा सा तनाव भरा हो सकता है. बिजनेस नरम रहेगा. परिवार के साथ अभी बाहर जानें का कार्यक्रम हो तो टाल दें, समय ठीक नहीं है. आज दोस्तों का साथ मिलेगा. नौकरी ठीक ठाक चलेगी.

धनु राशि: इस राशि के जातको के लिए बुधवार का दिन अच्छा रहेगा. बिजनेस में कुछ नया करने का सोच सकते हैं. घर में बड़ों की सेहत का ध्यान रखें, खासकर सांस के मरीजों की. गाड़ी चलाते समय सावधानी रखें.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न

मकर राशि: इस राशि के जातको के लिए दिन मिला जुला रहेगा. समाज में आपका सम्मान होगा. परिवार में किसी बात पर तनाव हो सकता है. शाम को थकान अनुभव होगी, ध्यान रखें. किसी को पैसा उधार नहीं दें. व्यापारी कल अपने व्यापार के संबंध में थोड़ा सा सावधान रहें, घाटा हो सकता है.

कुंभ राशि: इस राशि के जातको के लिए 21 फरवरी का दिन ठीक रहेगा. बिजनेस में आपको किसी साथी की जरुरत पड़ सकती है. युवा वर्ग अपने काम पर ध्यान दें, ओवर कॉफिडेंस से बचें. छात्रों के लिए दिन अच्छा रहेगा. ऑफिस में दिन ठीक रहेगा. शरीर को की फिटनेस पर बहुत अधिक ध्यान दें.

मीन राशि: इस राशि के जातको के लिए निम्न से मध्यम रहेगा. आज ऑफिस और कार्यस्थल पर  जिम्मेदारियों को बड़ी सावधानी के साथ संभाले. सेहत का ध्यान रखें, बाहर का खाना खाने से बचें. परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर मनमुटाव हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: महादेव पीजी कॉलेज में 3 सौ छात्रों का मिला स्मार्ट फोन

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. पूर्वांचलखबर इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

No comments:

Post a Comment