Latest News

Wednesday, February 21, 2024

देश में सूचना क्रांति की कर्णधार बनेगी युवा शक्ति - अम्बरीश सिंह भोला

वाराणसी: देश के प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में भाजपा सरकार शिक्षा से लेकर मुद्रा तक ही नहीं बल्कि सभी सेक्टर को डिजिटल करने के लिए अनेक बेहतर कदम उठा रही है। इसका असर भारत ही नहीं विदेशों में यूएई तक सहज ही समझा जा सकता है। उक्त बातें विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य एवं हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी अम्बरीश सिंह भोला ने मंगलवार को बरियासनपुर स्थित महादेव पीजी कालेज में छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में कही।


यह भी पढ़ें: इस राशि के जातकों के लिए मुश्किल रहेगा बुधवार, पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का हाल

बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को  स्मार्टफोन मिलने से उनकी शिक्षा के गुणवत्ता में भी बेहतर सुधार होगा। उन्होंने युवा पीढ़ी को सूचना तकनीक से लैस होने की सलाह देते हुए कहा कि भविष्य में देश की युवा शक्ति ही सूचना क्रांति की कर्णधार बनेगी। 

यह भी पढ़ें: गंभीर व लाइलाज बीमारी है फाइलेरिया, दवा खाने से न करें इन्कार – डॉ भूपेन्द्र त्रिपाठी

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना (डीजी शक्ति) अंतर्गत महादेव पीजी कालेज में मंगलवार को तीन सौ छात्र -छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया गया।कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि यहां के छात्रों ने अपनी प्रतिभा के बल हर क्षेत्र में बेहतर मुकाम हासिल किया है। इस वर्ष भी यहां के 19 छात्रों ने सरकारी नौकरी प्राप्त की है।

यह भी पढ़ें: घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए लेखपाल को भगा ले गए साथी

इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि सुभाष चंद्र यादव, डॉ. लोकनाथ पांडेय, डॉ. मोहन सिंह, डॉ. मारुति नंदन मिश्र, आशीष श्रीवास्तव, अवनीश सिंह, विशाल, नवनीत मिश्रा, दिनेश कुमार, जितेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: डिंपल यादव ने स्वामी पर बोला हमला, कहा- वो चुनाव नहीं जीत पाए थे, सपा ने उन्हें एमएलसी बनाया

No comments:

Post a Comment