वाराणसी: बरियासनपुर स्थित महादेव पीजी कॉलेज के बीए, बीएससी, बी कॉम के 3 सौ छात्र छात्राओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत सोमवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने स्मार्ट फोन को वितरित किया।
यह भी पढ़ें: चिरईगांव ब्लाक सभागार में यूपी में निवेश महाकुंभ के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का हुआ सजीव प्रसारण
इस दौरान उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार संचार तकनीक और रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से छात्रों को स्मार्टफोन उपलब्ध करा रही है। जिसकी मदद से छात्र तकनीकी उपकरण का प्रयोग कर अपने कौशल को निखार रहे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में भयमुक्त और कानून का राज स्थापित किया। जिसकी बदौलत उत्तर प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में 10 लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव धरातल उतरा। जिससे लाखों युवाओं की बेरोजगारी की समस्या दूर होगी।
यह भी पढ़ें: पुलिस भर्ती परीक्षा में 'पेपर लीक' को लेकर उठा बवंडर, आयोग ने गठित की जांच समिति
इसके अलावा उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार का बखान करते हुए कहा कि आजादी से लेकर वर्ष 2013 तक देश की इकोनामी वन ट्रिलियन डॉलर रही। बीते दस वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में देश की इकोनामी थ्री ट्रिलियन डॉलर पहुँच गई। हमारा देश तेजी से विकसित देशों की श्रेणी में होगा।
यह भी पढ़ें: इस राशि के जातकों को कारोबार में मिलेगी सफलता, तुला समेत ये 2 जातक रहेंगे परेशान
उक्त अवसर पर संजय सिंह, सहायक कृषि विकास चिरईगांव, प्रबंधक अजय सिंह, प्राचार्य डॉ दयाशंकर सिंह, गौरव सिंह, डॉ मोहन सिंह, डॉ राजेश कुमार, डॉ स्वतंत्र प्रकाश, अवनीश सिंह, सुरेंद्र मौर्या, संतोष मौर्या, जितेंद्र मौर्या धर्मेंद्र प्रताप डॉ मनोज मौर्या,पीयूष यादव इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ आशीष श्रीवास्तव ने किया।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी देंगे वाराणसी को 14316 करोड़ की सौगात, इसमें सबसे बड़ा प्रोजेक्ट घाघरा ब्रिज
No comments:
Post a Comment