Latest News

Wednesday, February 14, 2024

महादेव पीजी कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा

वाराणसी: बसंत पंचमी के मौके पर पूरे जिले में सरस्वती पूजा श्रद्धा,भक्ति और उल्लास के साथ मनाई गई। इस कड़ी में शहर व गाँव के कॉलेजों में भी सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। 


यह भी पढ़ें: भाजपा सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहीं महिलाएं - रविंद्र जायसवाल

छात्र-छात्राएं पूरी श्रद्धा के साथ पूजा में शामिल हुए और विद्या की देवी मां शारदे की आराधना की। इसी क्रम में चिरईगांव,बरियासनपुर स्थित महादेव पीजी कॉलेज परिसर में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। विधि विधान से पूजा करने के बाद उपस्थित छात्राओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। 

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का सदस्यता अभियान तेज, 881 लोगों ने ली सदस्यता

छात्राओं ने बताया कि मौसम के बदलाव की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा से होती है। मां शारदे की पूजा से छात्रों को एक उत्साह मिलता है। जिससे कि ऐसी मान्यता है कि पूरे वर्ष पढ़ाई के दौरान मां सरस्वती की कृपा उन पर बनी रहेगी और बुद्धि-विवेक तथा नृत्य संगीत में ज्ञान अर्जित कर सकेंगे। 

यह भी पढ़ें: 14 फरवरी को इन 4 राशियों की लव लाइफ होगी रोमांटिक, राशिफल से जानें आपके लिए कैसी है बसंत पंचमी

इस मौके पर प्रबंधक अजय सिंह ,प्राचार्य डॉ दयाशंकर सिंह ,कॉलेज की प्रथम महिला सीमा सिंह ,डॉक्टर लोकनाथ पांडेय,डॉ मारुति नंदन मिश्र ,डॉ गौरव मिश्रा , डॉ मोहन सिंह ,सर्वेश त्रिपाठी ,अवनीश सिंह, अभिषेक मिश्रा समेत सैकड़ो छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: इस बार का किसान आंदोलन का कौन कर रहा है अगुवाई, 2020-21 से किस तरह अलग है?

No comments:

Post a Comment