Latest News

Sunday, February 11, 2024

रोहनिया पुलिस ने 1.5 किलो गंजा और अवैध देशी तमंचा के साथ दो पुरुष और एक महिला को किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त के अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण व संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनोंकी चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 नफ़र अभियुक्तों तालिब आलम पुत्र आस मोहम्मद निवासी जे 35/67 जलालीपुरा जैतपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी और महबूब आलम पुत्र मकबूल आलम निवासी मडुवाडीह चौराहा थाना मड़ुवाडीह वाराणसी व 01 नफर अभियुक्ता खुशी पुत्री स्व0 जियाराम निवासी अकथा पहड़िया लालपुर पाण्डेपुर वाराणसी को दिनांक-11.02.2024 को समय करीब 06.00 बजे मोहनसराय ओवरब्रीज के किनारे डिवाइडर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों व अभियुक्ता के कब्जे से कुल 27 ग्राम अवैध मॉर्फिन, 01 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा व 02 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 03 अदद कारतूस बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारामु0अ0सं0-0031/2024 धारा 8/20 व 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


यह भी पढ़ें: गांव चलो अभियान : भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने गिनाई सरकार की योजनाएं

गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 राहुल रंजन थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 विनीत कुमार गौतम थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 हरेन्द्र  थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 अमित कुमार थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 संजय चौहान थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी, का0 रामाश्रय थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी, म0आ0 विजया भारती थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी, म0आ0 पिंकी थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

यह भी पढ़ें: इन 2 राशियों के जातकों को प्रेम के लिए करना होगा संघर्ष, पढ़ें आज का पूरा राशिफल  

No comments:

Post a Comment