Latest News

Saturday, February 24, 2024

महादेव पीजी कॉलेज में रोहनिया विधायक ने सैकड़ों छात्र-छात्राओं को बांटे स्मार्टफोन

वाराणसी: डीजी शक्ति योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त मोबाईल वितरण समारोह के पांचवें  दिन बरियासनपुर स्थित महादेव पीजी कालेज में शनिवार को लगभग दो सौ मोबाईल छात्र , छात्राओं में वितरित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रोहनिया के विधायक सुनिल पटेल रहे। 


यह भी पढ़ें: इन तीन राशियों के लिए दिन हैं चांदी, जानिए सभी का दैनिक राशिफल

उन्होने कहा कि विद्या ददाती विनयम का भाव समझते हुए हमें सदैव विनम्र होना होगा। विद्यार्थियों को स्मार्टफोन से बेहद नई नई जानकारी मिलेगी जिसके करण वे अपने करियर को ऊँची उड़ान दे सकते है।उन्होंने मोबाईल का दुरूपयोग न कर सर्वदा सदुपयोग करने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान ग्रामीण इलाके के कई ऐसे युवा छात्रों ने मोबाईल प्राप्त किया जिनको मोबाईल फोन खरीदना बेहद मुश्किल था। मोबाईल पाये सभी छात्रों ने सरकार की इस योजना की मुक्त कंठ से सराहना की। 

यह भी पढ़ें: संत गुरु रविदास जी: एक महान संत और समाज सुधारक

इसके पूर्व डॉक्टर लोकनाथ पाण्डेय ने कहा कि  छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन मिला तो उन्हे सूचना तकनिकी से भी लैस हो जाना चाहिए। इसका उपयोग कर सभी अपना भविष्य सवार सकते है।  नवीनतम एवं  गुणवत्ता वाले फोन पाकर सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए। और विद्यार्थियों को तकनीकी तौर से मजबूत करने के लिए स्मार्टफोन वितरण योजना के लिए सभी ने प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री की जमकर सराहना की।

यह भी पढ़ें: चोलापुर के भिदूर गांव में लगा टीबी मुक्त पंचायत अभियान का स्वास्थ्य शिविर 

अतिथियों का स्वागत करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर दयाशंकर सिंह ने कहा कि स्मार्टफोन वितरण निश्चित ही प्रदेश सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री जी की अच्छी पहल है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी ऑनलाइन शिक्षा एवं अध्ययन सामग्री प्राप्त करने में आसानी होगी। इस अवसर पर कालेज की प्रथम महिला सीमा सिंह, विनोद सिंह ,  डॉ. लोकनाथ पाण्डेय, डॉ. मोहन सिंह, डॉ. मारूत नंदन मिश्रा, डॉ. गौरव मिश्रा, जितेंद्र मौर्य, अवनीश सिंह गोरख, दिनेश कुमार , पीयूष पटेल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग एवं सीफार, पीसीआई, डब्ल्यूएचओ, पाथ के संयुक्त प्रयास से आयोजित हुआ शिविर 

No comments:

Post a Comment