Latest News

Tuesday, February 20, 2024

प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों के लेकर महापौर ने की समीक्षा बैठक

वाराणसी: महापौर अशोक कुमार तिवारी ने प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुये समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में होर्डिंग बैनर अभी तक न लगाये जाने पर प्रभारी अधिकारी विज्ञापन पर नाराजगी व्यक्त की गयी। बैठक में उपस्थित नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि समस्त मार्गो की सफाई उत्कृष्ट किया जाय तथा कहीं भी कूड़ा गिरा न पाया जाय साथ ही सभी कूड़ाघरों का उठान निरन्तर किया जाय। 

नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन को आवश्यक संसाधन, वाहन इत्यादि प्राथमिकता पर उपलब्ध कराया जाय। स्मार्ट सिटी के अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि पूर्व में चिन्हित 80 पार्को के सौन्दर्यीकरण कराये जाने हेतु एक सप्ताह में निविदा इत्यादि की कार्यवाही पूर्ण करते हुये 15 मार्च तक कार्य पूर्ण करायें, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। 

यह भी पढ़ें: घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए लेखपाल को भगा ले गए साथी

मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि सभी चैकियों पर आवश्यक संसाधन एवं मैनपावर बढ़ाते हुये 31 मार्च तक सभी कार्य पूर्ण करायें। नगर निगम एवं जलकल के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 15 तक सभी कार्य पूर्ण किया जाना आवश्यक है। महाप्रबन्धक जलकल को निर्देशित किया गया कि रविदास मंदिर पर अच्छे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक क्यू0आर0 टीम तैनात किया जाय तथा मंदिर प्रबधंन से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करायें, किसी भी दशा में उक्त क्षेत्रों में सीवर व जलजमाव की समस्या उत्पन्न न होने पाये। महाप्रबन्धक जलकल को निर्देशित किया गया कि जलकल विभाग में आवश्यक मैनपावर की आपूर्ति हेतु तत्काल निविदा इत्यादि की कार्यवाही करते हुये आपूर्ति करायें।

यह भी पढ़ें: डिंपल यादव ने स्वामी पर बोला हमला, कहा- वो चुनाव नहीं जीत पाए थे, सपा ने उन्हें एमएलसी बनाया

बैठक में अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, मुख्य अभियन्ता मोइनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 प्रदीप कुमार, महाप्रबन्धक, जलकल विजय नारायण मौर्य, सचिव जलकल ओ0पी0 सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा जया, पी0आर0ओ0 संदीप श्रीवास्तव, स्मार्ट सिटी के अभियन्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न

No comments:

Post a Comment