Latest News

Monday, February 19, 2024

चिरईगांव ब्लाक सभागार में यूपी में निवेश महाकुंभ के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का हुआ सजीव प्रसारण

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में निवेश महाकुंभ के तहत दस लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावों का धरातल पर शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण को सुनने की व्यवस्था सोमवार को ब्लाक कार्यालय सभागार चिरईगांव में की गयी।


यह भी पढ़ें: पुलिस भर्ती परीक्षा में 'पेपर लीक' को लेकर उठा बवंडर, आयोग ने गठित की जांच समिति

कार्यक्रम में पहुंची राज्य सभा सदस्य दर्शना सिंह ने कहा कि प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के लिए जरुरी सभी संसाधनों की उपलब्धता बेहतर, उद्योग नीति एवं सुशासन का परिणाम है कि निवेशक यहां पर उद्योग लगाने को आ रहे हैं। आज दस लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश प्रस्ताव को धरातल पर मूर्तरूप देकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री यूपी के विकसित भारत विकसित यूपी के सपने को साकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: इस राशि के जातकों को कारोबार में मिलेगी सफलता, तुला समेत ये 2 जातक रहेंगे परेशान

इतने बड़े निवेश को मूर्तरूप लेने से यहां के 24 लाख युवाओं को रोजगार मुहैया होगा। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख चिरईगांव अभिषेक सिंह, उपायुक्त मनरेगा, बीडीओ चिरईगांव राजेश बहादुर सिंह, ग्रामप्रधान, बीबीसी, पंचायत सहायक आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी देंगे वाराणसी को 14316 करोड़ की सौगात, इसमें सबसे बड़ा प्रोजेक्ट घाघरा ब्रिज

No comments:

Post a Comment