Latest News

Monday, February 12, 2024

जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव और I.N.D.I.A. गठबंधन को दिखा दिया ठेंगा, कहा – ‘मैंने सभी विधायकों से बात कर ली है’

वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राष्ट्रीय लोकदल (RLD) अध्यक्ष जयंत चौधरी ने एनडीए में शामिल होने का एलान किया है. रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने NDA में जाने के सवाल पर अपना रुख साफ कर दिया है, जयंत चौधरी ने कहा कि मैंने अपने सारे विधायकों से बात कर ली है. हमें अल्प समय में फैसला लेना पड़ा, परिस्थितियां ऐसी थीं कि NDA के साथ जाने का फैसला लिया. वहीं जयंत चौधरी ने कहा कि हमारे सभी विधायक और कार्यकर्ता हमारे साथ हैं.


यह भी पढ़ें: अपर निदेशक व सीएमओ ने किया फाइलेरिया उन्मूलन सामूहिक दवा सेवन अभियान का शुभारंभ

हाल ही बीजेपी सरकार द्वारा जंयत चौधरी के दादा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का एलान किया गया था. जिसके बाद से जयंत चौधरी के NDA में जाने की अटकलें थी. हालांकि अब उन्होंने साफ कर दिया है कि वह जल्द ही BJP के साथ गठबंधन करेंगे. आपको बता दें कि जयंत चौधरी इससे पहले विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा थे और सपा ने रालोद को सात सीटों पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था. हालांकि सपा के सिंबल रालोद का और उम्मीदवार सपा के फॉर्मूले से जयंत चौधरी नाराज थे.

यह भी पढ़ें: उपायुक्त काशी-जोन ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और पुलिस भर्ती के परीक्षा केन्द्रों का किया निरिक्षण

केंद्र सरकार ने जब पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का एलान किया था तब जयंत चौधरी ने भारत के राष्ट्रपति और विशेष रूप से पीएम मोदी को धन्यवाद दिया था. वहीं जब जयंत चौधरी से यह सवाल पूछा गया कि क्या वह बीजेपी के साथ जाएंगे तो इस पर उन्होंने कहा था कि, 'किस मुंह से इंकार करूं?' हालांकि अब जयंत चौधरी ने एनडीए में जाने का खुद एलान कर दिया है.

यह भी पढ़ें: रोहनिया पुलिस ने 1.5 किलो गंजा और अवैध देशी तमंचा के साथ दो पुरुष और एक महिला को किया गिरफ्तार

वहीं जयंत चौधरी के एनडीए में जाने से I.N.D.I.A गठबंधन को बड़ा झटका लगेगा. क्योंकि जयंत चौधरी की पश्चिमी यूपी में काफी अच्छ पकड़ मानी जाती है और इनका जाट वोट बैंक पर खासा प्रभाव है. हालांकि अब देखना ये होगा कि जयंत चौधरी के बीजेपी के गठबंधन करने से I.N.D.I.A गठबंधन पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: गांव चलो अभियान : भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने गिनाई सरकार की योजनाएं

 

No comments:

Post a Comment