Latest News

Tuesday, February 27, 2024

गंगा किनारे ढाका गांव में गंगा ज्ञान केंद्र का शुभारंभ

वाराणसी: नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के गंगा किनारे स्थित ढाका गांव में  भारतीय वन्यजीव संस्थान की ओर से सोमवार को ज्ञान गंगा  केंद्र का शुभारंभ  किया गया।केंद्र का शुभारंभ वन अधिकारी स्वाति ने फीटा काटकर किया।


यह भी पढ़ें: एचएमआईएस पोर्टल पर समय से डाटा फीडिंग को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला

वन्य जीव संस्थान की सुनीता रावत ने बताया डाल्फिन प्वाइंट ढाका स्थित गौरीशंकर  महादेव मंदिर के समीप खोले गये ज्ञान गंगा केंद्र का उद्देश्य वैज्ञानिक ज्ञान प्रकाशन सामग्री,  पैनल, जलीय जीवों के मॉडल, पेंटिंग ब्रोशर,आदि के माध्यम से जन जन तक जानकारी पहुंचाना है।साथ ही स्थानीय समुदाय में गंगा प्रहरियों के द्वारा अर्थ गंगा के तहत जलज परियोजना  कार्यक्रम से जुड़े गंगा प्रहरी, स्वयं सहायता समूह के द्वारा  तैयार किये हुए उत्पादों को भी ज्ञान गंगा केंद्र में रखा गया है जिसे अन्य लोग प्रेरित होकर अपने लिए आजीविका सुनिश्चित कर सके।

यह भी पढ़ें: परिवार नियोजन सामग्री को लेकर दवा विक्रेता समिति व व्यापारियों के संग हुई कार्यशाला

इस दौरान आयोजित विचार गोष्ठी में नमामि गंगे के प्रोजेक्ट हेड स्वामी शरण कुशवाहा ,खण्ड तकनीकी प्रबंधक देवमणि त्रिपाठी,डा.मयूर ने भी अपने विचार ब्यक्त किये। कार्यक्रम में ग्राम प्रधानसुमन देवी, शकुंतला देवी,मुन्नी देवी,संगीता देवी,नागेंद्र निषाद, आफताब, भारतीय वन्यजीव संस्थान की टीम मे राहुल यादव,वृजेश मौर्य, इशू वर्मा,अजय मौर्य,संदीप आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: मंगलवार का दिन इन 4 राशियों के लिए रहेगा शुभ, पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का हाल

No comments:

Post a Comment