वाराणसी: कैंट स्टेशन से एक बड़ी खबर मिली है। जहां जीआरपी ने एक ट्रेन से लावारिस हालत में लगभग 200 से ज्यादा जिन्दा बरामद किए हैं। जिनकी कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: CSIR UGC नेट दिसंबर परीक्षा 2023 का रिजल्ट आउट, इस लिंक से तुरंत चेक करें
कैंट स्टेशन पर माघ मेले के मद्देनजर चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान जीआरपी को मालदा टाउन एक्सप्रेस में 237 दुर्लभ किस्म के कछुआ लावारिस हालत में मिले। जिसे जीआरपी पुलिस ने बरामद कर वन विभाग को सौंप दिया। बरामद कछुओं की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है।
यह भी पढ़ें: गौ माता भारतीय धर्म-संस्कृति की आत्मा, इनकी रक्षा से ही राष्ट्र रक्षा
कैंट जीआरपी क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान लावारिस हालत में लगभग 200 कछुए बरामद किए गए हैं। जिन्हें वन विभाग को सौंपा गया है। इन कछुओं से मादक दवाएं बनाने अथवा तंत्र मंत्र के लिए प्रयोग किए जाने की आशंका है। फ़िलहाल इसे वन विभाग को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी मामले में अंजुमन इंतजामिया ने जारी किया एक और लेटर, कहा – अंतिम सांस तक लड़ेंगे लड़ाई
No comments:
Post a Comment