Latest News

Saturday, February 03, 2024

कम वसूली करने पर जोनल अधिकारी (आदमपुर) सहित कर अधीक्षक एवं सभी राजस्व निरीक्षक के वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक

वाराणसी: समीक्षा बैठक में सबसे पहले आदमपुर जोन की समीक्षा की गयी, जिसमें पाया गया कि आदमपुर जोन की वसूली अत्यन्त खराब है, जोनल अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुये आगामी 10 फरवरी तक गृहकर वसूली में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही आदमपुर जोन में तैनात राजस्व निरीक्षकों के द्वारा उनको आवंटित भवनों की सूची व उसके सापेक्ष की गयी वसूली की डायरी तैयार न करने एवं कम वसूली करने पर सभी को अग्रिम आदेशों तक वेतन न देने हेतु निर्देशित किया गया, साथ्ज्ञ ही जोनल अधिकारी (आदमपुर) एवं कर अधीक्षक को वसूली की समीक्षा न करने पर वेतन रोका गया।


यह भी पढ़ें: इन राशि वालों को होगा धन लाभ, पढ़िए आज का राशिफल

भेलूपुर जोन में तैनात राजस्व निरीक्षक श्री अमरजीत तिवारी की वसूली अत्यन्त खराब पायी गयी, जिनको 10 फरवरी तक वसूली में सुधार करने हेतु चेतवानी दी गयी अन्यथा उसके बाद निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी। नगर आयुक्त के द्वारा सभी राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि आवंटित भवनों की सूची व उसके सापेक्ष की गयी वसूली की डायरी तैयार कर लें।

जोनल अधिकारी (दशाश्वमेध) के द्वारा बताया गया कि सभी राजस्व निरीक्षकों के द्वारा उनके जोन में डायरी बना ली है। राजस्व निरीक्षक श्री सुशील की वसूली खराब होने पर चेतावनी दी गयी। सभी राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि 10 फरवरी तक वसूली में सुधार लायें।

यह भी पढ़ें: क्या भारतीय लोकतंत्र खतरे में है?

कोतवाली जोन की समीक्षा में पाया गया कि राजस्व निरीक्षक श्री मनोज कुमार की वसूली सबसे कम है। श्री मनोज कुमार को चेतावनी दी गयी कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करें। वरूणापार जोन की समीक्षा में पाया गया कि राजस्व निरीक्षक श्री राकेश पाण्डेय की वसूली अत्यन्त खराब है। राजस्व निरीक्षक के द्वारा बताया गया कि उनको आवंटित क्षेत्रों में अधिकतरर सरकारी भवन है, जिसकी वसूली फरवरी माह में कर ली जायेगी। नगर आयुक्त ने 10 फरवरी तक वसूली में वृद्धि हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें: फाइलेरिया उन्मूलन के तहत चोलापुर में हुई ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक

जलकल विभाग की वसूली में समीक्षा मे पाया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम की गयी है। नगर आयुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि जलकल विभाग में तैनात सभी राजस्व निरीक्षक आवंटित क्षेत्रों की डायरी तैयार कर लें। आगामी 10 फरवरी तक वसूली में सुधार लायें अन्यथा उसके बाद निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि फरवरी में माह में लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करायें।

बैठक में अपर नगर आयुक्त श्री दुष्यन्त कुमार मौर्य, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी श्री कुमार असीम रंजन, सभी जोनल अधिकारी, महाप्रबन्धक जलकल, पी0आर0ओ0 संदीप श्रीवास्तव एवं नगर निगम तथा जलकल विभाग के सभी राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में हार्ट अटैक के रोगियों के लिए वरदान साबित हो रही ‘स्टेमी केयर परियोजना’ – सीएमओ

No comments:

Post a Comment