Latest News

Sunday, February 11, 2024

उपायुक्त काशी-जोन ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और पुलिस भर्ती के परीक्षा केन्द्रों का किया निरिक्षण

वाराणसी: दिनांक 11.02.2024 को हो रही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की लिखित परीक्षा तथा दिनांक- 17/18.02.2024 प्रस्तावित उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु दिनांक-11.02.2024 को प्रमोद कुमार पुलिस उपायुक्त काशी-जोन कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा चन्द्रकान्त मीणा अपर पुलिस उपायुक्त काशी-जोन प्रभारी निरीक्षक सिगरा, प्रभारी निरीक्षक चेतगंज सम्बन्धित चौकी प्रभारी व मय पुलिस फोर्स के साथ काशी जोन के थाना सिगरा/चेतगंज अन्तर्गत समस्त परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त द्वारा निम्न आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये-


यह भी पढ़ें: रोहनिया पुलिस ने 1.5 किलो गंजा और अवैध देशी तमंचा के साथ दो पुरुष और एक महिला को किया गिरफ्तार

  • परीक्षार्थी परीक्षा से एक दिन पूर्व ही शहर में आ जायेंगे इसलिये सभी बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों पर ड्यूटी लगा दिया जाये तथा सभी होटल, धर्मशालाओं की निगरानी की जाये।
  • सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हो, साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लिया जाये की सभी कैमरे ठीक से कार्य कर रहे हों।
  • सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों का सामान रखने के लिये लॉकर की व्यवस्था की जाये।
  • सभी परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का सत्यापन करा लिया जाये।
  • सभी परीक्षा केन्द्रों पर पीने के पानी की व्यवस्था तथा साफ-सफाई को भली-भांति करा लिया जाये।
  • परीक्षा से परीक्षार्थियों के एक साथ छूटने से यातायात का दबाव बढ सकता है, जिसके लिये समुचित प्रबन्ध कर लिये जायें।

यह भी पढ़ें: गांव चलो अभियान : भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने गिनाई सरकार की योजनाएं

No comments:

Post a Comment