वाराणसी: आवेदक सुनील
कुमार पुत्र श्याम लाल ग्राम- दान्दुपुर पोस्ट क्राइस्ट नगर थाना शिवपुर, जिला वाराणसी का प्रार्थना
पत्र प्राप्त हुआ था जिसमें आवेदक के द्वारा एक पालिसी पीएनबी मेटलाइफ सुपर सेवर
नाम की पालिसी लिया था जिसको हैकर द्वारा हैक कर उसका पुरा विवरण बता दिया गया
जिससे आवेदक को विश्वास हो गया वह पीएनबी मेट लाइफ का एजेन्ट बोल रहा है, जिसके द्वारा उनके पालिसी एजेन्ट को हटाने व बोनस का लाभ प्राप्त करने
हेतु बताकर भिन्न भिन्न मोबाइल नम्बरो से फोन कर भिन्न भिन्न बाते बताकर कुल 9,61,337/-
रूपयेकी धोखाधड़ी कर लिया गयाथा जिसके
सम्बन्ध में थाना साइबर क्राइम कमिश्ररेट वाराणसी में मु0अ0सं0-0019/2023 धारा – 417, 420 भा.द.वि. व 66सी
आई.टी. एक्ट पंजीकृत हुआ।
यह भी पढ़ें:
उक्त प्रकरण के
दृष्टिगत पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मुथा अशोक जैन व पुलिस उपायुक्त (अपराध) चन्द्रकान्त
मीना तथा अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) टी. सरवणन व सहायक पुलिस आयुक्त(अपराध) गौरव
कुमार द्वारा उक्त् मुकदमे मे प्रभावी कार्यवाही तथा निस्तारण हेतु निर्देशित किया
गयाजिसके उपरान्त प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना विजय नारायण मिश्र की अगुवाई
में साइबर क्राइम थाना वाराणसी टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व आधुनिक तकनीकी
का प्रयोग करते हुए राहुल विहार कालोनी, न्यू आगरा, जनपद – आगरा से 03 नफर शातिर
अपराधी गिरफ्तार कर भारी मात्रा मे ए0टी0एम, पासबुक, चेकबुक,मोबाइल आदि
बरामद किया गया ।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी का बड़ा फैसला; यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द
साइबर गिरफ्तार
अभियुक्त सुनील कुमार उर्फ सुनील चौधरी व
उसके साथी द्वारा बताया गया कि हम लोग अधिक पैसा कमाने की लालच में साइबर
अपराधियों के साथ मिलकर अपराधिक षड़यंत्र के तहत लोगो को पैसा का लालच देकर उनके
आधार कार्ड के पता को कूटरचित दस्तावेज के आधार पर आधार कार्ड का पता बदल कर फर्जी
बैंक खाता खोलकर उसमें फर्जी तरीके से प्राप्त सिम कार्ड को बैंक के खाता में
रजिस्टर्ड कराकर साइबर अपराधियो को 30-35 हजार रू0 में बेच देते है तथा उपरोक्त
खातो में रजिस्टर्ड मोबइल न0 फोन में लगाकर अपने पास रखते है तथा साइबर फ्राड से
प्राप्त पैसो की जानकारी मोबाइल बैंकिंग एप्स पर प्राप्त होने परस्वयं तथा अपने
साइबर अपराधियों के माध्यम पैसा निकालकर अपना –अपना हिस्सा बाट लेते है, साथ ही
साइबर अपराधी जितने का फ्राड करते है, उसमें भी काम के अनुसार हिस्सा होता है। इसी
तरह से हमलोग अपने साइबर अपराधी साथियों से मिलकर
वाराणसी के सुनील कुमार नामक व्यक्ति से भी फ्राड कर लिया था।
यह भी पढ़ें: महादेव पीजी कॉलेज में रोहनिया विधायक ने सैकड़ों छात्र-छात्राओं को बांटे स्मार्टफोन
गिरफ्तारी करने
वाली पुलिस टीम में विजय नारायण मिश्र प्रभारी निरीक्षक, उ0नि0 संजीव कन्नौजिया, हे.का./क.आ.
श्याम लाल गुप्ता, हे0का0 रविकान्त जायसवाल, हे.का. गोपाल चौहान, का. पृथ्वीराज
सिंह, का. मनीष कुमार सिंह, का. अंकित कुमार प्रजापति, का. दिलीप कुमार, का. अनिल
मौर्य शामिल थे।
No comments:
Post a Comment