Latest News

Thursday, February 1, 2024

चोलापुर पुलिस ने शातिर चोर अंशू सेठ को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी गये कुल 06 ट्रांसफार्मर बरामद

 वाराणसी: पुलिस आयुक्त के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0020/2024 धारा 457/380/411 भा०द० वि० से संबंधित अभियुक्त अंशू सेठ पुत्र शिवकुमार निवासी दानगंज चोलापुर वाराणसी को दिनांक- 01.02.2024 को समय करीब 05.30 बजे रसडा गांव रोड़ थाना चोलापुर कमि० वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये कुल 06 अदद पुराने ट्रांसफार्मर को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।



दिनांक 31.01.2024 को वादी मुकदमा राहुल जायसवाल पुत्र दिलीप कुमार जायसवाल निवासी ग्राम दानगंज थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी ने दिनांक- 30.01.2024 की रात्री में अज्ञात व्यक्ति द्वारा रेलिंग के रास्ते से उनके कारखाने में घुसकर 06 अदद ट्रान्सफार्मर चोरी कर लेने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना चोलपुर में मु0अ0सं0-0020/2024 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 अभिनव कुमार श्रीवास्तव द्वारा संपादित की जा रही है।


अभियुक्त अंशू सेठ ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं दिनांक-30/01/2024 को विश्वकर्मा लान में खाना खाने गया था और खाना खाने के बाद में वहीं रुक गया था, उसके बाद रात को 11:00 बजे के करीब निकलकर मैं मर्सी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर दूसरे लोगों की छल से होते हुए पहुंचा तथा लगी हुई रेलिंग के अंदर घुसकर बाहर रखे पुराने ट्रांसफार्मर को उठाकर उन्हें रेलिंग से उमर यासीन की छत पर फेंका और खुद नीचे उतर गया, इस तरह एक-एक करके कुल 06 ट्रांसफार्मर चुराया, जब मुझे एक आदमी ने देख लिया तो मैं वहां से भाग गया। कुछ दिन बाद मुझे अगर कोई ग्राहक मिलता तो इन्हें बेच देता, इसके अंदर तांबा होता है 300/- रूपये किलो के हिसाब से बिक जाता है इसलिए मैंने चोरी किया था लेकिन आज आपलोगो ने मुझे पकड़ लिया।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अभिनव कुमार श्रीवास्तव थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 अविनाश राणा थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 कौशल कुमार थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 देशनाथ सिंह थाना चोलापुर कमिश्ररेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment