Latest News

Thursday, February 1, 2024

चोलापुर पुलिस ने गौ-हत्या निवारण अधि0 के मुकदमे मे वांछित/फरार अभियुक्त अर्जुन राजभर को किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-512/2023 धारा 3/5ए/8/5बी गौ-हत्या निवारण अधिनियम से सम्बन्धित वांछित फरार अभियुक्त अर्जुन राजभर पुत्र बच्चेलाल निवासी ग्राम घोघरी थाना सिन्धौरा कमि० वाराणसी को आज दिनांक-01.02.2024 को समय करीब 12.20 बजे गोला तिराहा थाना चोलापुर कमि० वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


अभियुक्त अर्जुन राजभर ने पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक-30.12.2023 को मैं अपने वाहन संख्या UP 65 JT 7875 महेन्द्रा बोलेरो पीकअप से 05 गौवंश लेकर औरा नहर थाना चोलापुर क्षेत्र से जा रहा था कि रास्ते मे पुलिसवालों को चेकिंग करता देखकर कोहरे का फायदा उठाकर में अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया था। आज मै पुलिस के डर से बाहर जाने के फिराक में था कि आपलोगों ने पकड़ लिया।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मनीष कुमार चौधरी थाना चोलापुर कमिश्ररेट वाराणसी, हे0का0 शिवशंकर राय थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment