Latest News

Thursday, February 1, 2024

कैण्ट पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं का किया सफल अनावरण, कब्जे से चोरी की 4 मोटर साइकिल बरामद

वाराणसी: पुलिस आयुक्त के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 1-मु0अ0सं0-0577/2023 धारा 379/411 भा०५‌० वि०, 2-मु0अ0सं0-36/2024 धारा 379 भा०द० वि०, 3-मु0अ0सं0- 34/2024 धारा 379 भा०८०वि० व 4-मु0अ0सं0-20/2024 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कैण्ट वाराणसी का सफल अनावरण करते हुये मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्तों सत्यम यादव पुत्र रमेश यादव निवासी बंधारा पोस्ट उचहुंआ थाना तरवा आजमगढ़ और सूरज यादव पुत्र विश्वनाथ यादव निवासी हथियाराम बुढ़ानपुर भड़कड़ा जनपद गाजीपुर को दिनांक 01.02.2024 को समय करीब 11.10 बजे इमलिया घाट वरूणा नदी के पास थाना कैण्ट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी गयी कुल 04 अदद मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


दिनाक-28.12.2023 को वादी मुकदमा अमित मनीलाल यादव हाल पता स्मॉल फाइनेंस बैंक, वरुणा, कमिश्नरेट वाराणसी ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर लेने के लिखित प्रार्थना पत्र दिया जिसके सम्बन्ध में थाना कैण्ट पर मु० अ०सं०- 0577/2023 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 मो० सुहैल द्वारा सम्पादित की जा रही है, दिनांक 30.01.2024 को बादी मुकदमा शिवकुमार यादव स्व० बच्चे लाल यादव ग्राम हरियांव भदोही के तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना कैण्ट में मु0अ0सं0-36/2024 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 मो० सुहैल द्वारा सम्पादित की जा रही है और दिनांक 28.01.2024 को वादिनी मुकदमा निलम देवी पत्नी रवि प्रकाश मौजा अईली तिवारीपुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी के तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना कैण्ट में मु0अ0सं0-34/2024 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ०नि० आयुष पाण्डेय द्वारा सम्पादित की जा रही है। इसके साथ ही दिनांक 18.01.2024 को वादी मुकदमा जितेन्द्र कुमार पुत्र मास्टर निवासी ग्राम डोमैला थाना मिर्जामुराद जिला वाराणसी के तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना कैण्ट में मु0अ0सं0-20/2024 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 आशीष श्रीवास्तव द्वारा सम्पादित की जा रही है।


उपरोक्त गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय राज वर्मा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 सौरभ पाण्डेय थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 मो० सुहैल थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 आयुष पाण्डेय थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 बृज बिहारी ओझा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी, का0 सचिन मिश्रा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी, का० आशीष मिश्रा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी, का० अंकित मिश्रा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment