Latest News

Thursday, February 8, 2024

अखिलेश बोले- भाजपा जानती है किस नेता को खरीदना है

वाराणसी: काशी में एक सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि दलों को तोड़कर ही दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी बीजेपी जानती है कि कब, किसको बेईमान कहना है? कब, किसको खरीदना और किसके यहां ED भेजनी है? किस दल को कैसे तोड़ना है? ऐसे ही बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी नहीं बनी। बीजेपी यह दावा करती है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, तो पहले यह तय हो जाना चाहिए कि कौरव कौन और पांडव कौन है? हमारे लिए तो संविधान और कोर्ट ही सबसे बड़ी चीज है।''


यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी केस का फैसला पूर्णतः सत्यता व पारदर्शिता पर आधारित - पूर्व जिला जज

यह बात सपा प्रमुख अखिलेश यादव गुरुवार को वाराणसी दौरे पर कही। वह जयंत चौधरी, कांग्रेस गठबंधन समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रख रहे थे। काशी में अखिलेश ने संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभर नाथ मिश्र के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की। महंत की मां के निधन पर दुख जताते हुए परिवार को सांत्वना दी।


इसके बाद अखिलेश सपा की पूर्व विधायक पूनम सोनकर के भी घर पहुंचे। उनके घर अखिलेश 20 मिनट तक रहे। इसके बाद वह नगवा स्थित अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव सत्यप्रकाश सोनकर के आवास पर पहुंचे। यहां वाराणसी की राजनीति पर चर्चा की।

No comments:

Post a Comment