Latest News

Monday, February 19, 2024

पुलिस भर्ती परीक्षा में 'पेपर लीक' को लेकर उठा बवंडर, आयोग ने गठित की जांच समिति

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में 'पेपर लीक' को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड चला. तमाम अभ्यर्थियों और ट्विटर यूजर्स ने  #Paperleak #पुलिसभर्ती #uppolicebharti हैशटैग पर अपनी शिकायतें और दावे पेश किए. आयोग ने तमाम शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जांच समिति गठित कर दी है.


यह भी पढ़ें: इस राशि के जातकों को कारोबार में मिलेगी सफलता, तुला समेत ये 2 जातक रहेंगे परेशान

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को लेकर बवंडर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भर्ती बोर्ड ने सोशल मीडिया पर पेपर लीक की खबरों की जांच के लिए आंतरिक जांच कमेटी बैठा दी है. भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने बताया है कि अभ्यर्थियों के द्वारा सोशल मीडिया पर जो समस्याएं बताई जा रही हैं, उन समस्याओं को देखते हुए बोर्ड ने इंटरनल कमेटी गठित की है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी देंगे वाराणसी को 14316 करोड़ की सौगात, इसमें सबसे बड़ा प्रोजेक्ट घाघरा ब्रिज

वायरल प्रश्नपत्र और आंसर शीट को लेकर जांच की जाएगी. बोर्ड अध्यक्ष के मुताबिक, हमारे पास भी सभी वायरल चीज़ें हैं, जो सवाल वायरल हुए हैं, वो प्रश्नपत्र में कितने आए हैं और परीक्षा से पहले और बाद में या उसके दौरान वायरल हुए हैं, इनकी भी जांच की जा रही है. भर्ती बोर्ड का कहना है कि हम सभी तथ्यों की जांच कर रहे हैं. 48 लाख बच्चों के भविष्य का सवाल है और किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे.

यह भी पढ़ें: पापुलर हॉस्पिटल के मालिक डॉ कौशिक दबंगई से कर रहे हैं कब्जा - पीड़ित

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर जो ट्वीट चल रहे हैं, उनमें कई प्रश्नपत्र के कथित फोटोकॉपी हैं. कई सवालों के लिखे हुए उत्तर की तस्वीरें हैं. ट्विटर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पेपर लीक हो गया था और तमाम लोगों के पास पहले से आंसर पता थे. हालांकि ऐसे दावों की अभी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है. 

यह भी पढ़ें: भारतीय तिथि के अनुसार मनाया गया गणतन्त्र दिवस

No comments:

Post a Comment