Latest News

Friday, January 19, 2024

इन जातकों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, जानें शुक्रवार को क्या कहते हैं आपके सितारे?

वाराणसी: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 19 जनवरी 2024, दिन शुक्रवार है. ये दिन लक्ष्मी जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में आइये जानते हैं कि आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.


यह भी पढ़ें: गुजरात के वडोदरा में नाव पलटने से हुआ बड़ा हादसा, छात्रों सहित 16 की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का एलान

मेष राशि: इस राशि के जातकों के लिए 19 जनवरी का दिन मध्यम रहेगा. ये जातक आज किसी खास दोस्त से मिलेंगे. अपने गुस्से पर काबू रखें, किसी से विवाद हो सकता है. कोर्ट-कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी.

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक ठाक रह सकता है. परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें, पेट की परेशानी हो सकती है. अपने खानपान का ध्यान रखें. छात्र बाहर पढ़ाई के लिए जा सकते हैं.

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. ऑफिस में काम ज्यादा रहेगा. महिलाएं आज बाहर शॉपिंग के लिए जा सकती है. युवा वर्ग आज दोस्तों के साथ मस्ती करेंगे. ये जातक आज गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें. घर पर किसी रिश्तेदार का आना हो सकता है.

यह भी पढ़ें: पिरामल, आर्यावर्त फाउंडेशन और सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से लखमीपुर गांव में हुआ जन जागरूकता कार्यक्रम

कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन थोड़ा सा तनाव भरा रह सकता है. कामकाज ठीक चलेगा. नौकरी में आज सावधानी बरतें, आपके विरोधी मुखर हो सकते हैं. आज कहीं पर पैसे का निवेश नहीं करें. परिवार में सब ठीक रहेगा. लव लाइफ ठीक चलेगी.

सिंह राशि: इस राशि के जातकों के लिए 19 जनवरी का दिन अच्छा रहेगा. पति-पत्नी साथ में खूब समय गुजारेंगे. शाम को किसी खास का घर पर आना हो सकता है. कुछ पैसा भूमि में भी निवेश कर सकते हैं. युवा जातक अपने काम पर फोकस करें. अटके काम पूरे हो सकते हैं.

कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन हल्का रहेगा. बिजनेस भी ठीक रहेगा, दोपहर बाद कुछ दिक्कत हो सकती है. ऑफिस में दिन ठीक गुजरेगा. रियल इस्टेट मे व्यापार करने वाले जातकों को को नए प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 10 फरवरी से जैतपुरा व चोलापुर में चलेगा ट्रिपल ड्रग थेरेपी ‘आईडीए’ अभियान

तुला राशि: इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक रहेगा.  नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को खुशखबरी मिल सकती है. ऑफिस में काम का प्रेशर रहेगा.  बिजनेस करने वाले जातकों को मुनाफा होगा. परिवार के साथ किसी धार्मिक कार्य में शामिल हो सकते हैं.

वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा है. सेहत का ध्यान रखें, मां को सांस की दिक्कत हो सकती है. अपने खानपान का भी ध्यान रखें. बिजनेस में कुछ नुकसान का योग है. आज घर से निकलें तो बड़ों का आशीर्वाद लें, काम बन जाएंगे. छात्र आज अपनी पढ़ाई पर फोकस करें.

धनु राशि: इस राशि के जातकों के लिए शुक्रवार का दिन मिला जुला रहेगा. अटका हुआ धन वापस मिल सकता  है. मां लक्ष्मी की कृपा से बिजनेस में धन लाभ होगा. शाम को किसी दोस्त के साथ मुलाकात हो  सकती है. आज किसी को पैसा उधार देने से बचें.

यह भी पढ़ें: मोदी गारंटी को देश की जनता अपना चुकी है: डा नीलंकठ तिवारी

मकर राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन निम्न से मध्यम रहेगा. कामकाज ठीक चलेगा.  आज आपके कुछ पुराने काम पूरे हो सकते हैं. शाम को आपके ननिहाल की तरफ से अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. लव लाइफ में कुछ तनाव पैदा हो सकता है.

कुंभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए शुक्रवार का दिन ठीक रहेगा. युवा जातक आज किसी भी कार्य को बहुत अधिक सोच समझ कर करें.  सेहत ठीक रहेगी. छात्र पढ़ाई के सिलसिले में दूसरे शहर जा सकते हैं.  परिवार में किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है.

मीन राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन मध्यम रहेगा. पति-पत्नी के बीच किसी बात को  लेकर तकरार हो सकती है, इसलिए बोलते समय सावधानी रखें. छात्र पढ़ाई के सिलसिले में दूसरे शहर जा सकते हैं.  सेहत ठीक रहेगी.

यह भी पढ़ें: स्वच्छता अभियान के पांचवें दिन महापौर अशोक तिवारी ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की साफ सफाई 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. पूर्वांचल खबर इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

No comments:

Post a Comment