Latest News

Tuesday, January 23, 2024

वाराणसी के प्रसिद्ध श्री नखास बाबा मंदिर में दो दिवसीय रामोत्सव का आयोजन हुआ संपन्न

वाराणसी: दिनांक 22 जनवरी, आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम की भव्य मंदिर के लोकार्पण व रामलला प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर भारत ही नहीं विश्वभर के सनातनधर्मीयों द्वारा मंदिरों, मठों व घरों में रंगोली एवं दोपकों को जलाकर भव्य रामोत्सव समारोह मनाया जा रहा। वहीं महादेव की नगरी काशी भी पूरी तरह से राममय हो गई है। आज लोहटिया स्थित प्रसिद्ध श्री श्री 1008 श्री नखास बाबा मंदिर परिसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम के जरिए प्रभू श्रीराम का उत्सव मनाया गया।


यह भी पढ़ें: गौरी केदारेश्वर महादेव मंदिर के अर्चक धुल्लीपल्ला नारायण शास्त्री ने किया भव्य श्री राम जानकी विवाह उत्सव का आयोजन

दो दिवसीय रामोत्सव के आयोजक प्रसिद्ध फर्म शिवनाथ प्रसाद एंड संस अधिष्ठाता प्रेम चन्द गुप्ता व युवा भाजपा नेता विष्णु प्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि राम उत्सव के प्रथम दिन दिनांक 21जनवरी को मंदिर परिसर में चौबीस घंटे का रामायणी मंडल द्वारा सम्पूर्ण अखंड रामायण पाठ व सायंकाल नखास बाबा का श्रृंगार, प्रसाद वितरण हुआ।


आज दुसरे दिन 22 जनवरी को दोपहर में अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति हुए। सायंकाल में श्री नखास बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया तथा मन्दिर परिसर में हजारों दीप जलाकर दीपोत्सव के माध्यम से श्रीराम उत्सव मनाया गया।
उन्होंने बताया कि सायं आठ बजे से विशाल भंडारे का आयोजन में पूड़ी-सब्जी, बुनीया को प्रसाद के रूप में हजारों भक्तों एवं क्षेत्रीय जनता में वितरण हुआ जो रात्रि पर्यंत चलता रहा।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रेमचंद गुप्ता, निर्मला देवी, सुभाष गुप्ता, गजानन गुप्ता, विष्णु प्रकाश गुप्ता, रीता देवी, ओमप्रकाश गुप्ता, ममता देवी, शांतम गुप्ता, मंगलम गुप्ता, बमबम गुप्ता के अलावा क्षेत्रीय जनता व भक्तगण शामिल उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment