Latest News

Friday, January 19, 2024

राज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्र-छात्राओं के चेहरे प्रतीक चिन्ह और स्मार्ट फोन पाकर खिल उठे

वाराणसी: राज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, सिसवां, बाबतपुर, वाराणसी द्वारा संचालित राज स्कूल आफ मैनेजमेन्ट साइंसेज, बाबतपुर, वाराणसी में शुक्रवार को सत्र् 2022-23 में  उत्तीर्ण अन्तिम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दी गयी स्मार्ट फोन वितरण व  संस्था के प्रतीक चिन्ह, पुस्तक का विमोचन इत्यादि के सन्दर्भ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


यह भी पढ़ें: चौक पुलिस व टाईटन कम्पनी लि0 के कर्मचारियों द्वारा नकली 1325 पीस Fastrack घड़ियाँ व नकली180 पीस सोनाटा डॉयल बरामद व एक अभियुक्त गिरफ्तार

कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 कल्पना सिंह  ने कीया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोहनिया विधान सभा के विधायक डाॅ0 सुनील कुमार पटेल व संस्था के चेयरमैन पूर्व विधान परिषद सदस्य राजदेव सिंह ने सस्था के प्रतीक चिन्ह का विमोचन व स्मार्ट फोन का वितरण किया एवं पुस्तक का विमोचन संस्था के निदेशक डाॅ0 राहुल सिंह ने किया। 


यह भी पढ़ें: एसओजी एवं कैंट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी कर एटीएम मशीन से पैसा निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 05 शातिर ठगों को किया गिरफ्तार

विधायक डाॅ0 सुनील कुमार पटेल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का युग डिजिटल हो गया है  सभी लोगो को आज के आधुनिक युग के साथ मिल कर चलना चाहिए और नये तकनिक को सिखने की जिज्ञासा रखना चाहिए।  संस्था के चेयरमैन राजदेव सिंह ने कालेज के प्रतीक चिन्ह का विमोचन करते हुए उपस्थित सभी छात्रों को कहा कि आधुनिक युग को देखते हुए डिजिटल तकनिकी को अपना कर नये-नये तकनीक की खोज कर राष्ट्रहित में अपना योगदान दे जिससे पुरे विश्व में राष्ट्र का नाम गौर्वान्वित हो। सभी छात्र एवं छात्राएं स्मार्ट फोन प्राप्त करने पर उत्साहित नजर आये। 

यह भी पढ़ें: इन जातकों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, जानें शुक्रवार को क्या कहते हैं आपके सितारे?

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन संस्था के प्रशासनिक अधिकारी विवेक प्रकाश दूबे ने की इस कार्यक्रम में संस्था के स्टाफ डा0 सोमेन्द्र प्रताप सिंह, डा0 विशाल कुमार अग्रहरी, साक्षी त्रिपाठी, अजय कुमार विश्वकर्मा, पियूष श्रीवास्तव, डा0 रेशमी दास, कल्पना सिंह, रिचा सिंह, गरिमा पाण्डेय, अंकिता सिंह, अंकित सिंह, शनि जायसवाल, नन्दकिशोर पाण्डेय, नवीन कुमार, लखेन्द्र पटेल, विनोद कुमार, प्रशान्त मिश्रा, सन्तोष पटेल, सन्तोष पाण्डेय  इत्यादि लोग उपस्थित थे।   

यह भी पढ़ें: गुजरात के वडोदरा में नाव पलटने से हुआ बड़ा हादसा, छात्रों सहित 16 की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का एलान

No comments:

Post a Comment