Latest News

Wednesday, January 24, 2024

सिगरा पुलिस ने अवैध शराब के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0020/2024 धारा 60 आबकारी अधि० थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त विजय कुमार पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी- नरहन स्टेट थाना विभूति पुर जनपद समस्ती पुर बिहार, उम्र करीब 24 वर्ष से समय करीब 23.00 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 23.01.2024 को उ0नि0 कुलदीप मिश्रा मय हमराह उ0नि0 शिवम् व फैन्टम 27 के पुलिस कर्मियों के देखभाल क्षेत्र / चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन में मामूर होकर श्रीराम काम्पलेक्स रोडवेज़ बस स्टैण्ड के पास वाहन चेक कर रहे थे तभी एक व्यक्ति श्रीराम काम्पलेक्स के बगल से आया जो हाथ में एक अमेरिकन टूरिस्टर के काले रंग का बैग लिये हुए था जो पुलिस वालो को देख कर नजरें चुराकर भागना चाहा, पुलिस वालों द्वारा तेज आवाज लगाकर रुकने को कहा गया तो इस पर वह व्यक्ति दौड़कर भागने लगा कि पुलिस वालों द्वारा दौड़ा कर श्रीराम काम्पलेक्स के पीछे जाने वाले रास्ते के पास पकड़ लिया गया और नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो अपना नाम विजय कुमार पुत्र रामेश्वर सिंह उपरोक्त बताया भागने का कारण पूछा गया तो बता रहा है कि साहब मेरे पास शराब की बहुत सारी (टेट्रा पैक) 180 ml आफीसर्स च्वाइस वरिजनल व्हिस्की है जिनकी संख्या 50 है। जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त को हमराही कर्मचारियों की मदद से थाना सिगरा पर लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पलिस टीम में राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 कुलदीप कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी रोडवेज थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 शिवम थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी, का0 युवराज सिंह थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी, का0 अमित कुमार थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment