Latest News

Monday, January 22, 2024

एंबुलेंस में कराया गया सुरक्षित प्रसव

वाराणसी: स्थानीय विकासखंड के एक गांव की गर्भवती महिला का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव होने का मामला प्रकाश में आया है जानकारी के अनुसार क्षेत्र के चमाव गांव के निवासी राकेश की पत्नी ममता को प्रसव पीड़ा होने पर रविवार को परिजनों ने एंबुलेंस बुलाई और एंबुलेंस से गर्भवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ भेजने की व्यवस्था की गई इसी बीच रास्ते में ही प्रसव पीड़ा काफी तेज हो गई जिस पर एंबुलेंस के साथ चल रहे ईएमटी ओमप्रकाश सिंह तथा ड्राइवर वीरेंद्र ने एंबुलेंस रोककर आशा कार्य करती मंजूलता सिंह के सहयोग से सुबह 11:45 बजे सुरक्षित प्रसव कराया गया.


यह भी पढ़ें: श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन राम भक्तों का कैसा रहेगा भाग्य, पढ़ें दैनिक राशिफल

चिकित्सकों ने बताया कि प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं जानकारी के अनुसार जिला प्रभारी विकास तिवारी ने अपने टीम के ईएमटी पायलट की सराहना की तथा उनको इसी तरह कार्य करने के प्रति जागरूक किया। 

यह भी पढ़ें: अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डा0 एस चन्नप्पा ने पुलिस उपायुक्त काशी जोन के साथ शांति कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सघन चेकिंग व पैदल गश्त किया

No comments:

Post a Comment