रंजीत भगत की रिपोर्ट
वाराणसी: लहरतारा कबीर मठ में गोविंद दास शास्त्री द्वारा मकरसंक्रांति के पावन अवसर पर दही चूड़ा व खिचड़ी खिलाने का भंडारा किया गया।
यह भी पढ़ें: वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय परिसर में श्री श्री 1008 मां फकीरे बाबा का वार्षिक श्रृंगार
आपको बता दें कि इस भंडारे में करीब 500 से लेकर 700 तक लोग हर साल आते हैं। सुबह से लेकर शाम तक भंडारा चलता है और यह भंडारा हर साल होता हैं।
यह भी पढ़ें: भारत के युवा ही निर्माता हैं आधुनिक भारत के
गोविंद दास ने बताया कि इस बार यह त्योहार और खास हो गया है क्योंकि 22 जनवरी को श्री राम रामचंद्र जी की आने की खुशियों को लेकर आया है।
यह भी पढ़ें: इन 3 राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, इन जातकों को होगी सेहत की परेशानी, पढ़ें राशिफल
उन्होंने बताया कि हमारे मठ के सभी भक्त मिलकर सुबह से लेकर शाम तक भंडारा चलाते है और भजन कीर्तन करते है क्योंकि कबीर साहब ने भी राम के बिना कुछ भी नही जो मंत्र मिला था राम का ही दिया है मुक्ति का आधार था।
No comments:
Post a Comment