Latest News

Monday, January 15, 2024

वाराणसी के लहरतारा कबीर मठ में दही चूड़ा व खिचड़ी के प्रसाद वितरण

रंजीत भगत की रिपोर्ट

वाराणसी: लहरतारा कबीर मठ में गोविंद दास शास्त्री द्वारा मकरसंक्रांति के पावन अवसर पर दही चूड़ा व खिचड़ी खिलाने का भंडारा किया गया।



आपको बता दें कि इस भंडारे में करीब 500 से लेकर 700 तक लोग हर साल आते हैं। सुबह से लेकर शाम तक भंडारा चलता है और यह भंडारा हर साल होता हैं। 


गोविंद दास ने बताया कि इस बार यह त्योहार और खास हो गया है क्योंकि 22 जनवरी को श्री राम रामचंद्र जी की आने की खुशियों को लेकर आया है।


उन्होंने बताया कि हमारे मठ के सभी भक्त मिलकर सुबह से लेकर शाम तक भंडारा चलाते है और भजन कीर्तन करते है क्योंकि कबीर साहब ने भी राम के बिना कुछ भी नही जो मंत्र मिला था राम का ही दिया है मुक्ति का आधार था।

No comments:

Post a Comment