वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा को सम्बोधित करते हुए लाभार्थियों के साथ बातचीत किया। देशभर में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं की सैचुरेशन प्राप्ति है, ताकि इन योजनाओं के लाभ की समयबद्ध तरीके से सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंच सुनिश्चित की जा सके। भारतीय जनता पार्टी महानगर के अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने इस पावन मौके पर सर्किट हाउस में आयोजित लाइव प्रसारण में शामिल हुए।
अपने वर्चुअल उद्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दो महीने पूरे होने पर चलने वाला विकास रथ, विश्वास रथ और गारंटी वाला रथ है। यह विकसित भारत संकल्प यात्रा 2 महीने में जन आंदोलन में बदल गई है। सरकार की योजनाओं से कोई वंचित न रह जाए, अतः गांव-गांव से मांगों को देखते हुए मोदी की गारंटी वाली गाड़ी फरवरी महीने में भी चलेगी। पीएम मोदी ने कहा कि इस यात्रा से अब तक 15 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं। 70 से 80% पंचायत तक यह यात्रा पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें: बरेका को मिला आई.एस.ओ. 50001:2018 ऊर्जा प्रबन्धन सर्टिफिकेट
विकसित भारत योजना अभियान के तहत चार करोड़ से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य चेकअप, ढाई करोड़ से ज्यादा टीवी की जांच जनजाति क्षेत्र में 50 लाख से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की गई, 50 लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड, 50 लाख से ज्यादा बीमा योजना का आवेदन किया प्राप्त हुए, 35 लाख से ज्यादा पीएम किसान योजना से लोग जुड़े। 22 लाख से ज्यादा नए मुफ्त गैस कनेक्शन के लाभार्थी को लाभ मिला तथा 10 लाख से ज्यादा पीएम स्वनिधि योजना से लोगों का जुड़ना हुआ। उन्होंने कहा पोषण स्वास्थ्य व इलाज की गारंटी मिले, हर परिवार को पक्का घर मिले, गैस कनेक्शन - पानी व बिजली की सुविधा हो, स्वच्छता का दायरा बढ़े जिसमें हर घर गली व मोहल्ले शामिल हो। पीएम मोदी ने कहा कि जो भी काम नेक नियति से होता है उसका परिणाम भी अच्छा मिलता है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में फिर थ्रंबोलाइज्ड प्रक्रिया से बचाई गई एक व्यक्ति की जान
पीएम मोदी ने कहा कि गरीबी कम होने की नई रिपोर्ट उत्साह बढ़ाने वाली है। हमारी सरकार की पिछले 9 वर्षों में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। अगर गरीबों को साधन व संसाधन मिले तो वह गरीबों को परास्त कर सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत तेजी से बदल रहा है और लोगों का आत्म विश्वास भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है। गांवों में 15 हजार नमो ड्रोन दीदी तैयार कराई जा रही है, जिसमें 1000 लोगों की ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है। पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश में हमने कोविड के समय निशुल्क टीके तो लगवाए ही, साथ ही पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन में लाभ हो इस निमित्त 50 करोड़ से ज्यादा जानवरों को टीके भी लगवाए जा चुके हैं। जिन पर 15 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च भी किया जा चुका है। इससे दुग्ध उत्पादन 50% से ज्यादा बढ़ा है।
यह भी पढ़ें: इन तीन राशि के जातकों के लिए शानदार रहेगा गुरुवार, बरसेगी श्रीहरि की कृपा, पढ़ें सभी राशियों का हाल
पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज सबसे अधिक युवाओं वाला देश है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में करोड़ों लोगों ने संकल्प लिया है जिससे हमें ऊर्जा मिल रही है। पीएम मोदी ने तेलंगाना से मलिकार्जुन रेड्डी, डूंगरपुर राजस्थान की ममता, रोहतक हरियाणा के संदीप, मेघालय की सिल्में तथा मुंबई महाराष्ट्र के ट्रांसजेंडर अल्पना से बातचीत की।
यह भी पढ़ें: एयर स्ट्राइक के बाद ईरान में फिर 'आतंकी हमला', सैन्य अधिकारी की गोली मारकर हत्या
सर्किट हाउस में लाइव प्रसारण के दौरान मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, क्षेत्रीय मंत्री डॉ सुदामा पटेल, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मुरली सिंह, महामंत्री जगदीश त्रिपाठी, उपनगर आयुक्त जितेंद्र कुमार आनंद, सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय के साथ मधुकर चित्रांश, इंजीनियर अशोक यादव, मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, शैलेंद्र मिश्रा, कुसुम पटेल, डॉक्टर अनुपम गुप्ता, डॉ रचना अग्रवाल, दिलीप साहनी, बृजेश चौरसिया, मधुप सिंह, हरि केसरी, नीरज जायसवाल, इंदु भूषण गुप्त सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: भारत के युवा ही निर्माता हैं आधुनिक भारत के
No comments:
Post a Comment