Latest News

Thursday, January 18, 2024

स्वच्छता अभियान के पांचवें दिन महापौर अशोक तिवारी ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की साफ सफाई

वाराणसी: 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में प्रभु श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पीएम मोदी ने जहां 14 जनवरी से 22 जनवरी तक मंदिरों के साफ-सफाई को लेकर देशवासियों से अपील की, वहीं स्वच्छता अभियान के पांचवें दिन गुरूवार को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रांगण में महापौर अशोक तिवारी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान महापौर ने  प्रांगण में पहले झाड़ू लगाई और फिर पोछा लगाकर मंदिरों की सफाई की। इस दौरान उन्होंने अपील किया कि पीएम मोदी द्वारा आह्वान किए गए इस विशेष वृहद सफाई अभियान को सफल बनाने में सभी लोगों को पहल करनी होगी। 


यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने वर्चुअली 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को किया संबोधित

उन्होंने भाजपा के सभी कार्यकर्ता भाइयों, सम्मानित माता व बहनों से विनम्र आग्रह किया कि सभी तीर्थ स्थलों तथा देवालयों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम करते रहना चाहिए। इस दौरान मुख्य रूप से महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी, एडवोकेट अशोक कुमार, सिद्धनाथ शर्मा, अशोक अग्रवाल, तिरुपति मिश्रा, मदन दूबे, मनोज विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: पुलिस उपायुक्त आर.एस. गौतम ने श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में दिए दिशा-निर्देश

महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में मोतीझील तुलसीपुर स्थित हनुमान मंदिर में स्वच्छता कार्यक्रम किया गया। स्वच्छता के दौरान महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि पीएम मोदी जी की प्रेरणा से प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा तक सभी तीर्थ स्थलों, देवालयों, मंदिरों पर हम लोगों ने सफाई अभियान की शुरुआत की है, जो लगातार 22 जनवरी तक यह अभियान चलता रहेगा। इस दौरान महानगर मंत्री मधुप सिंह, मंडल अध्यक्ष अभिषेक वर्मा गोपाल, शालिनी यादव, पार्षद पुन्नू लाल बिंद, मुकेश प्रजापति, आकाश वर्मा, सतीश सिंह, रवि प्रकाश आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: बरेका को मिला आई.एस.ओ. 50001:2018 ऊर्जा प्रबन्धन सर्टिफिकेट

महानगर मीडिया प्रभारी किशोर सेठ ने बताया कि गुरुवार को हुए स्वच्छता कार्यक्रमों में मुख्य रूप से नवीन कपूर, राहुल सिंह, अशोक पटेल, आलोक श्रीवास्तव, अभिषेक मिश्रा, अजीत सिंह, संदीप चौरसिया, कमलेश सोनकर, शत्रुघ्न पटेल, अजय प्रताप सिंह, गोपाल जी गुप्ता आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में फिर थ्रंबोलाइज्ड प्रक्रिया से बचाई गई एक व्यक्ति की जान

No comments:

Post a Comment