Latest News

Wednesday, January 10, 2024

लंका पुलिस ने यात्री से आटो में धोखाधड़ी करके पैसे चुराने के आरोपी को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 2500 रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त आटो बरामद

वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट द्वारा राहगीरों के साथ घटित होने वाली चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में थाना लंका पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 09.01.2024 को बी0एच0यू0 नरिया गेट के पास से मु0अ0सं0 0009/2024 धारा 379/420/411 भादवि थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त नसिम पुत्र बसीर निवासी दरेतु जगतपुर बसन्त पट्टी थाना रोहनिया जनपद वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष को समय करीब 22.00 बजे गिरफ्तार किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


यह भी पढ़ें: अयोध्या तो बहाना है, देश की लंका लगाना है!

अभियुक्त द्वारा उनके कब्जे से बरामद कुल 2500 रुपये के बारे में पूछने पर बताया कि साहब दिनांक- 05.01.2024 को मैने अपने आटो मैं बैठे एक राहगीर की जेब से चोरी से 10000 रुपये निकाल लिया था। जिसमें से बाकी पैसे मैने स्वयं व अपने दोस्तों में खर्च कर दिये। मेरे पास बस यही 2500 रूपये पैसे बचे हैं। साहब मैने लालच में आकर ऐसा कार्य किया है। मुझे माफ करें आगे से मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा।

यह भी पढ़ें: महादेव पीजी कॉलेज के शगुन राव ने राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी, 0नि0 विजय कुमार यादव थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी, का0 अजय सिंह थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी, का0 ह्रदय कुमार थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी, का0 मनोज कुमार थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे। 

यह भी पढ़ें: रिकवरी एजेंट की गोली मारकर हत्या करने वाले अभियुक्तों को फूलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

No comments:

Post a Comment