Latest News

Saturday, January 6, 2024

तीन थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने मिलकर दो अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध कोतवाली चेतगंज के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी प्रभारी निरीक्षक जैतपुरा व प्रभारी निरीक्षक आदमपुर की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 04.01.2024 को देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन व तलाश वांछित अभियुक्त के क्रम में मु0अ0सं0-002/2024 धारा 379/411/413/414 IPC व मु0अ0सं0 003/2024 धारा 379/411/413/414 IPC थाना चौक तथा थाना आदमपुर व जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी के मुकदमों में भी वांछित दो नफर अभियुक्तों दीपक कुमार सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी SA- 19/110 K दीनदयालपुर नक्खी घाट थाना सारनाथ वाराणसी उम्र 22 वर्ष और आलोक सेठ पुत्र रामेश्वर सेठ निवासी पुराना पुल थाना सारनाथ वाराणसी उम्र 23 वर्ष को चोरी के 6 अदद बुलेट व 1 अदद स्कूटी के साथ SSPG कबीर चौरा अस्पताल के पास से दिनांक 04.01.2024 समय 20.15 बजे गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।



दिनांक 03.01.2024 को थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी पर दो बुलेट चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई थी। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर चोरी हुये दोनों बुलेट के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-02/2024 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0-03/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था तथा उक्त चोरी गये बुलेट गये सम्बन्ध में सीसीटीवी फुटेज व आस-पास के थाना आदमपुर व थाना जैतपुरा से भी सम्पर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि थाना आदमपुर से भी दो बुलेट की चोरी की घटना व थाना जैतपुरा से भी दो बुलेट चोरी की घटना हुई। थाना चौक, आदमपुर, जैतपुरा की संयुक्त टीम द्वारा कबीरचौरा अस्पताल के पास आपस में अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे कि दो बिना नम्बर के बुलेट गाड़ी से दो लोग आते हुए दिखाई दिये संदिग्ध प्रतीत होने पर गाड़ी रोककर पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि दिनांक 31.12.2023 को जो बुलेट छोटी पियरी व हड़हा सराय बेनिया बाग से चोरी हुई थी, वही है। फिर दोनों संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताये कि साहब तीन चोरी की बुलेट व एक स्कूटी आलोक सेठ के घर पर है तथा एक बुलेट चोरी की दीपक कुमार के घर बिक्री करने के लिए छिपा कर रखे है। 


अभियुक्तों के निशानदेही पर थाना चौक, आदमपुर व जैतपुरा की संयुक्त टीम द्वारा आलोक सेठ के घर पुरानापुर पर दविश दी गयी तो उनके घर से तीन बुलेट व एक स्कूटी चोरी की बरामद की गयी तथा एक बुलेट अभियुक्त दीपक कुमार के घर नक्खी घाट पर दविश देकर बरामद की गयी तथा दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास कुल 6 अदद चोरी के बुलेट व एक अदद चोरी की स्कूटी बरामद की गयी। चोरी में संलिप्त अभियुक्त शुभम सेठ पुत्र सोहन सेठ निवासी ग्राम सलारपुर थाना सारनाथ वाराणसी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मैं दीपक कुमार सिंह अपने दोस्त आलोक सेठ व शुभम सेठ के साथ मिल कर एक गैंग बनाकर अपने व अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर लाभ के लिए बनारस व आस-पास के क्षेत्र में गाड़ियाँ चोरी करते है तथा उसको अलग-अलग जगहों पर अलग अलग लोगों को बेच देते है। जिससे हमलोग अपने तथा अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते है। जो बुलेट आपलोगों द्वारा बरामद की गयी है उसमें से दो बुलेट हमलोग पियरी क्षेत्र से तथा दो बुलेट आदमपुर थाना क्षेत्र से व दो बुलेट जैतपुरा थाना क्षेत्र से चोरी किये थे।


बरामद एवं गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना चौक से प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार थाना चीक कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 अमित कुमार शुक्ला थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 राकेश कुमार थाना चौक कमि0 वाराणसी, उ0नि0 वैभव कुमार शुक्ला थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 कुमार गौरव सिंह थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 आलोक कुमार यादव थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, का0 शैलेन्द्र सिंह थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, का0 आशीष पाण्डेय थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, का0 मनोज कुमार सिंह थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, का0 अरविन्द कुमार यादव थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी थाना जैतपरा की टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी, वरिष्ठ उ0नि0 अनिल साहू, धाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 श्री अंशुमान सिंह थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 मनीष कुमार थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी, कां0 कृति कुमार थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी, कां० विपिन मिश्रा थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी। थाना आदमपुर की टीम में प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सोनकर थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 तरुण कश्यप थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 राम उपाध्याय, थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 मान सिंह थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी, कां० राजेश सरोज थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment