Latest News

Thursday, January 11, 2024

शिशु को जन्म के 24 घंटे के अंदर लगाएं हेपेटाइटिस बी का टीका, समय से प्रदान कराएं जन्म प्रमाण पत्र

वाराणसी: समुदाय में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए सहयोग के साथ ही हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) पोर्टल पर जिले की हेल्थ रैंकिंग में सुधार लाने के लिए निजी चिकित्सालयों को भी जिम्मेदारी निभानी होगी। समय से सभी रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट करने से स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता आएगी और समुदाय को भी लाभ मिलेगा। इस संबंध में बृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने निजी चिकित्सालयों के प्रबंधकों और चिकित्सकों को निर्देश जारी किए। 


यह भी पढ़ें: जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रों पर मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर से 85 निजी चिकित्सालयों को नोटिस जारी किया गया और निर्देशित किया गया कि हर माह की 25 तारीख तक एचएमआईएस पोर्टल पर तय रिपोर्टिंग फॉर्मेट पर फीडिंग करें। इससे जिले की हेल्थ रैंकिंग सुधारने में मदद मिलेगी। उन्होंने समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की अपेक्षा की।

यह भी पढ़ें: शिवपुर पुलिस ने लूट की घटना का सफल अनावरण

सीएमओ ने निजी चिकित्सालयों से अपील की है कि शिशु को जन्म के 24 घंटे के अंदर हेपेटाइटिस बी का टीका लगाएं। साथ ही समय पर जन्म प्रमाण पत्र प्रदान कराने का कार्य भी पूर्ण करें। इसके अलावा नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण कार्यक्रम के निर्धारित बिंदुओं की पोर्टल पर फीडिंग और समय पर रिपोर्टिंग करना आवश्यक है। उन्होंने सभी निजी चिकित्सालयों के संचालकों व प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि जब तक समय से रिपोर्टिंग नहीं होती तब तक स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की जानकारी नहीं मिल पाती है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक निजी चिकित्सालयों का पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाए। इससे उनकी भी रिपोर्ट मिल सके।

यह भी पढ़ें: स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर अपने समक्ष खिलाएंगे फाइलेरिया से बचाव की दवा

No comments:

Post a Comment