वाराणसी: मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर को मंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर वाराणसी मंडल पर कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों को मतदाता शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (TRD) आर एन सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) अपूर्व स्वर्णकार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेंद्र पॉल, मंडल इंजीनियर सामान्य पी पी कुजूर, मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा, सहायक वित्त प्रबंधक एस आर के मिश्रा ने मतदाता जागरूकता के तहत अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोकतंत्र की मर्यादाओं का पालन करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।
मंडल रेल प्रबंधक ने सभी कर्मचारियों को शपथ निम्नलिखित शपथ दिलाई।
"हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।"
यह भी पढ़ें: धार्मिक पर्यटन का केंद्र है भारत
उन्होंने विभिन्न विभागों व यूनिटों के विभागाध्यक्ष ,अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस बात का संकल्प कराया गया कि वे अपने परिजनों मित्रों संबंधियों तथा मोहल्ले और गांव में रहने वाले समस्त मतदाताओं को निवेदन पूर्वक इस बात के लिए प्रोत्साहित करेंगे कि सभी आने वाले चुनाव में अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र में शत प्रतिशत अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे और अपनी लोकतांत्रिक दायित्व निभाएंगे।
No comments:
Post a Comment