वाराणसी: दिनांक 17/18.01.2024
को आर0एस0 गौतम पुलिस उपायुक्त काशी-जोन द्वारा आगामी श्रीराम जन्मभूमि के प्राण
प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था तथा चौकी प्रभारियों के कार्यों
के मुल्यांकन के संबंध में न्यू सभागार पुलिस लाईन में रात्रि- 00.00 बजे गोष्ठी आयोजित
की गई। उक्त गोष्ठी के दौरान चन्द्रकान्त मीना अपर पुलिस उपायुक्त काशी, डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी सहायक पुलिस आयुक्त-भेलूपुर, अवधेश कुमार पाण्डेय सहायक पुलिस आयुक्त-
दशाश्वमेध, अमित कुमार पाण्डेय सहायक पुलिस आयुक्त- कोतवाली, समस्त चौकी प्रभारी
काशी-जोन मौजूद थे। उक्त गोष्ठी के दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा निम्न
आदेश-निर्देश दिये गये-
यह भी पढ़ें: बरेका को मिला आई.एस.ओ. 50001:2018 ऊर्जा प्रबन्धन सर्टिफिकेट
पुलिस उपायुक्त, द्वारा निर्देश दिया गया कि पूर्व
में द्वेष फैलाने वाले/खुराफाती व्यक्तियों की निगरानी तथा सत्यापन की कार्यवाही
जल्द-जल्द पूर्ण कर ली जाए तथा लोगों में किसी प्रकार की अफवाह न फैलने पाये।
सर्व सम्बन्धित को अवगत कराया गया कि सोशल
मीडिया/अन्य माध्यमों से नफरत, द्वेष, कटुता, साम्प्रदायिक अफवाह फैलाने वाले लोगों को भी चिन्हित कर उनके विरूद्ध
आवश्यक कार्यवाही करें।
सर्व संबंधित को अवगत कराया गया कि अपने अपने
क्षेत्रों में पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों, बस स्टॉप, टैम्पों स्टेशनों तथा
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सतर्क दृष्टि बनाए रखे तथा बाहर से आने वाले संदिग्ध
व्यक्तियों को के संबंध में लगातार चेंकिंग की कार्यवाही करें तथा क्षेत्र से
गुजरने वाले रेलवे ट्रैकों की भी नियमित चेकिंग/निगरानी करें ताकि किसी प्रकार की
कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में फिर थ्रंबोलाइज्ड प्रक्रिया से बचाई गई एक व्यक्ति की जान
पुलिस उपायुक्त द्वारा सर्व संबंधित को निर्देशित
किया गया कि सभी लोग नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले होटलों,
गेस्ट हॉउसों, ढाबों, चौराहों, मंदिरों, घाटों आदि की नियमित चेंकिग करेगें तथा
किसी संदिग्ध व्यक्ति या क्रियाकलाप के बारे में तत्काल अपने उच्चाधिकारिगणों को
सूचित करेंगें।
पुलिस उपायुक्त काशी-जोन द्वारा निर्देश दिया गया
कि हाइवे पर हाइवे पर शिफ्टवार ड्यूटी लगाकर 24 घंण्टे निगरानी/चेकिंग की
कार्यवाही कराये तथा अयोध्या जाने वाले रास्तों पर किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न
न हो, इस संबंध में सतर्क दृष्टि बनाए रखे।
पुलिस उपायुक्त काशी-जोन द्वारा निर्देश दिया गया
कि मिश्रित अबादी वाले क्षेत्रों में फोर्स के साथ लगातार गस्त की कार्यवाही करते
हुए पीएफआई/एनआरपी से संबंधित अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर भी सतर्क दृष्टि
रखे।
यह भी पढ़ें: इन तीन राशि के जातकों के लिए शानदार रहेगा गुरुवार, बरसेगी श्रीहरि की कृपा, पढ़ें सभी राशियों का हाल
सर्व संबंधित को अवगत कराया गया कि अपने-अपने
क्षेत्रों में संभ्रात व्यक्तियों के साथ मीटिंग कर संवाद स्थापित करते हुए खासकर
नये उम्र के युवाओं को समझायें बुझायें की किसी के बहकावे में न आयें तथा नफरत व
द्वेष फैलाने वाले भ्रामक संदेश से बचें व सत्यता का पूर्ण रूप से पता लगाने के
बाद ही किसी भी बात पर अमल करें तथा भ्रामक संदेशों का खण्डन करें।
आपराधिक/साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले
आपराधिक प्रकार के गुण्डों का चिन्हीकरण कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
शोभायात्रा (श्रीराम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा
कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में) वाले रास्ते को चेक करे ताकि किसी प्रकार का
व्यवधान/विवाद न हो तथा जुलुस परम्परागत ही निकलेंगें व किसी प्रकार के अभद्र गाने
नहीं बजाए जाएगें।
सीएम डैसबोर्ड के संबंध में विशेष दृष्टि रखते
हुए विवेचना तथा प्रार्थना पत्र निस्तारण व वांछितों की गिरफ्तारी की कार्वयाही
करें।
यह भी पढ़ें: एयर स्ट्राइक के बाद ईरान में फिर 'आतंकी हमला', सैन्य अधिकारी की गोली मारकर हत्या
सर्व संबंधित को अवगत कराया गया कि अपने-अपने
क्षेत्रों में यह देखेगें की किसी प्रकार का कोई भी विवादित पोस्टर कहीं भी किसी
व्यक्ति द्वारा न लगाया जाए।
एनसीआर संबंधित जांच को 24 घंण्टों के भीतर पूर्ण
करने हेतु सभी को निर्देश दिये।
सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने व निगरानी
हेतु निर्देशित किया गया। इनकी निगरानी दिन व रात में अलग अलग की जाये।
पुरस्कार घोषित, वारण्टी एवं वांछित अभियुक्तो की
गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
समस्त सहायक पुलिस आयुक्त काशी-जोन को अपने-अपने
जोन में लम्बित विवेचनाओं का अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण अभियान चलाकर निस्तारण हेतु
निर्देशित किया गया।
IGRS के माध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय व गुणवत्ता से करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
यह भी पढ़ें: भारत के युवा ही निर्माता हैं आधुनिक भारत के
No comments:
Post a Comment