वाराणसी: काशी में अयोध्या को लेकर खास तैयारी चल रही है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश भर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि और जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह ने भी दिनांक 20/01/23 को शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के चिरईगांव मंडल के कच्चा बाबा मंदिर प्रांगढ में स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
प्रतिनिधि एवं जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह इस स्वच्छता के अवसर पर मौजूद लोगों से यह भी कहा की यह स्वच्छता सिर्फ श्री राम जी के अयोध्या में विराजमान होने तक ही सीमित नहीं होना चाहिए यह स्वच्छता हमारे जीवन बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर हम स्वच्छता पर ध्यान देते है तो इससे हमारे साथ साथ पूरे परिवार और आस पास के लोगों को भी हम बीमारियों से बचाते है।
यह भी पढ़ें: राज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्र-छात्राओं के चेहरे प्रतीक चिन्ह और स्मार्ट फोन पाकर खिल उठे
उन्होंने यह भी कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यही सपना है कि हमारा देश स्वच्छ रहें और हम सभी स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री मोदी ने देश के प्रधानमंत्री बने है तब से उन्होंने स्वच्छता का संदेश दिया है और उस मुहिम से लोगों के जुड़ने की अपील किया जिसका यह असर देखने को मिला है कि आज स्वच्छता में हमारा देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि एवं जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह के साथ साथ मंडल अध्यक्ष कमलेश मौर्य, शशांक श्रीवास्तव, धीरज मिश्रा, देवमणि तिवारी, स्यामकार्तिक मिश्रा, गौरव सिंह, दीपक गुप्ता, रिंकू चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment