लखनऊ: यूपी में देर रात एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला. दरअसल, गुरुवार की रात को 18 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया. तबादलों की लिस्ट में प्रशांत कुमार को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), आर्थिक अपराध अनुसंघान संगठन तो वहीं कानपुर पुलिस महानिरीक्षक जोगेंद्र प्रसाद को बनाया गया है. वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी), भ्रष्टाचार निवारण संगठन पद अखिलेश कुमार चौरसिया को दिया गया है.
यह भी पढ़ें: इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, पढ़ें क्या कहते हैं आपके सितारे?
वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी को और
यूपी एसटीएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर एस आनंद को
तैनाती की गई है. ओम प्रकाश सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक, वाराणसी
परिक्षेत्र बनाया गया.
यह भी पढ़ें: जनपद में चल रहा विशेष अभियान, जल्दी बनवा लें अपना आयुष्मान कार्ड
जिले की
कमान
बलिया जिले के कप्तान (एसपी) देवरंजन वर्मा बनाए गए.
मुजफ्फरनगर में अभिषेक सिंह को तैनात किया गया है. अलीगढ़ की जिम्मेदारी संजीव
सुमन को दी गई है. एसएसपी रेलवे लखनऊ प्रशांत वर्मा बने हैं. कासगंज में अपर्णा
रजत कौशिक को तैनात किया गया है. वहीं रायबरेली के कप्तान अभिषेक कुमार अग्रवाल
बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने ठंड के चलते बदला स्कूलों का समय, जानें क्या है नया समय
सिद्धार्थनगर
की कप्तान
श्रावस्ती से हटाकर सिद्धार्थनगर की जिम्मेदारी
प्राची सिंह को दी गई है. फिरोजाबाद के नए कप्तान सौरभ दीक्षित बनाए गए हैं.
बदायूं की जिम्मेदारी आलोक प्रियदर्शी को मिली है. चित्रकूट की कमान अरुण कुमार
सिंह को सौंपी गई है. श्रावस्ती का कप्तान घनश्याम को बनाकर उन्हें नई जिम्मेदारी
दी गई है.
यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने दिया जबरदस्त तौहफा, इस विभाग के 2,500 संविदा कर्मियों की बढ़ाई गई सेवा अवधि
No comments:
Post a Comment