रिपोर्टर रंजीत भगत
वाराणसी: पंडित दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय परिसर में श्री श्री 1008 मां फकीरे बाबा का मनाया गया वार्षिक श्रृंगार व भंडारा श्री श्री 1008 मां फकीरे बाबा की समाधि स्थल का प्रतीक वर्ष की भांति इस वर्ष 13 जनवरी को वार्षिक श्रृंगार उत्सव बड़े भव्य तरीके से मनाया जाता है।
यहां के बारे में लोगों की मान्यता है जब तक यहां बाबा का सिंगर और पूजा पाठ नहीं होता है तब तक लोगों कार्य में सफलता नहीं मिलती है यहा लोगों का ऐसा मानना है जो सच्चे मन से मुरादे मानता है अवश्य पूरी होती है।
नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रेम प्रकाश ने बताया कि हर साल की भांति 13 जनवरी को बाबा का श्रृंगार व भंडारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि जितने भी मरीज यहां आते हैं वह ठीक होकर के यहां से जाते हैं बाबा का आशीर्वाद है।
उन्होंने बताया कि अस्पताल के परिवार की तरफ से यह भंडारा किया जाता है। सभी लोग एकजुट होकर सबके सहयोग से यह भंडारा करते है। इस भंडारे में नोडल ऑफिसर डॉक्टर प्रेम प्रकाश, अशोक कुमार यादव, राजेंद्र प्रसाद, छोटेलाल, अशोक सेठ, राजीव राज आदि लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment