वाराणसी: चिरईगांव विकास खण्ड के तरयां ग्राम पंचायत में जांच के दौरान कहासुनी व मारपीट के एक मामले में शुक्रवार को चौबेपुर थाने में डुबकियां ग्राम प्रधान संजीव सिंह सहित चार ग्राम प्रधानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: हृदयाघात आने पर वाराणसी में दूसरे मरीज को समय से मिला थ्रंबोलिसिस, बचाई गई जान
जानकारी के अनुसार चिरईगांव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत तरयां में बीते 16 दिसम्बर 2023 को हैंडपंप रिबोर में कथित फर्जीवाड़ा की जांच करने पहुचीं जांच टीम के सामने ही शिकायतकर्ता व तरयां गांव के प्रधान संजय जैसवार सहित चार लोगों के बीच में कहा सुनी हो गयी थी। विवाद होने के कारण जांच टीम वैरंग वापस हो गयी थी।
यह भी पढ़ें: तीन थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने मिलकर दो अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
तरयां गांव की पीड़िता कलावती देवी का आरोप है कि मेरे निजी हैंडपंप का रिबोर दिखाकर तरयां गांव के ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत निधि से धन निकालकर गबन किया है। जिसकी शिकायत गांव के अवनेंद्र मिश्रा ने उच्च अधिकारियों से किया था। तरयां ग्राम प्रधान मेरे ऊपर दबाव बना रहे थे कि हैंडपंप को सरकारी रिबोर दिखाने में मैं उनका सहयोग करूं।
यह भी पढ़ें: इन राशियों पर होगी शनिदेव की कृपा, पढ़ें क्या कहते हैं आपके सितारे?
जब मैंने इनकार कर दिया तो अपने सहयोगि ग्राम प्रधानों के साथ मेरे घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौज किये। पीड़िता ने घटना की लिखित जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ से न्याय की गुहार लगायी थी। एसीपी सारनाथ के निर्देश पर शुक्रवार को चौबेपुर थाना में ग्राम प्रधान संजय जैसवार, ग्राम प्रधान बीकापुर परमानन्द गिरी, ग्राम प्रधान डुबकियां संजीव सिंह, ग्राम प्रधान छाही दुर्गेश यादव के खिलाफ 452, 354, 506, 323 सहित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: थप्पड़ से शुरू हुआ एनकाउंटर पर खत्म, यूपी का कुख्यात माफिया विनोद उपाध्याय ढेर
No comments:
Post a Comment