Latest News

Saturday, December 16, 2023

प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी दौरा, धर्मनगरी में खुलेगा हजारों करोड़ की सौगातों का पिटारा

वाराणसी: देश के पीएम नरेन्द्र मोदी रविवार 17 दिसंबर 2023 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. इस दौरान वह काशी और पूर्वांचल के लिए 37 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के काशी आगमन पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी रविवार 17 दिसंबर को वाराणसी पहुंचेंगे. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी काशी में लगभग 25 घंटे गुजारेंगे. 


यह भी पढ़ें: चिकित्सकीय प्रमाणनकर्ता मृत्यु का कारण निर्धारित कर प्रारूप पर सटीक रिपोर्ट भेजें – सीएमओ

काशी तमिल संगमम का शुभारंभ
वाराणसी दौरे के पहले दिन पीएम मोदी शाम को नमोघाट से काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी यहां से कन्याकुमारी से बनारस के लिए काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. 17 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण के दौरान तमिलनाडु एवं पुडुचेरी के 1400 गणमान्य वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या की यात्रा करेंगे. इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ एल मुरुगन भी मौजूद रहेंगे.  

यह भी पढ़ें: विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत अन्न प्राशन एवं गोद भराई की गई

37 परियोजनाओं और इतने हजार करोड़
प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दूसरे दिन सोमवार को सेवापुरी विकासखंड के बरकी ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी यहीं से काशी और पूर्वांचल को 19,155 करोड़ की 37 परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. इनमें सड़क एवं सेतु, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, पुलिस कल्याण, स्मार्ट सिटी एवं नगर विकास परियोजनाएं, रेलवे, एयरपोर्ट सहित विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा. इसमें 10 हजार करोड़ से ज्यादा की न्यू पंडिट दीनदयाल उपाध्याय से न्यू भाऊपुर तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना भी शामिल है. इसके अलावा 166 करोड़ की लागत से बनकर तैयार लहरतारा-फुलवरिया-शिवपुर फोर लेन सड़क का भी लोकार्पण होना है. सोमवार 18 दिसंबर को ही प्रधानमंत्री वाराणसी के चौबेपुर उमरहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम का भी लोकार्पण करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी यहां आयोजित 25000 कुंडी स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ के आयोजन में भी शामिल होंगे. खबर है कि इस कार्यक्रम में देश-विदेश से आए तीन लाख से अधिक लोगों जुटेंगे. 

यह भी पढ़ें: इस राशि के जातकों पर शनिदेव की बरसेगी कृपा, नौकरी में मिलेगा लाभ, पढ़ें आज का राशिफल 

No comments:

Post a Comment