Latest News

Tuesday, December 19, 2023

अधिवक्ता बेलाल खान, महताब आलम व साहिद जमाल अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त

वाराणसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पाल की स्वीकृति से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वरिष्ठ छात्र नेता रहें अधिवक्ता बेलाल खान, महताब आलम व साहिद जमाल अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है।


यह भी पढ़ें: इस राशि समेत ये जातक आज नहीं करें ये काम, इन जातकों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा

इस मौके पर लल्लापुरा आवेदक पार्षद ज़ीशान वहीद, विकास कुमार विक्की, फ़ैज़ कुरैशी, अजय पाल, राहुल मिश्रा, तौसीफ राजा, शेखर चौधरी, माया खान अधिवक्ता अखलाक खान, चिंटू समेत तमाम समाजवादियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना से पांच मौतें, WHO ने कोविड को लेकर जारी किया बड़ा अलर्ट

No comments:

Post a Comment