वाराणसी: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 2nd December, दिन शनिवार है. ये दिन लक्ष्मी जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में आइये जानते हैं कि आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.
यह भी पढ़ें: रोहनिया पुलिस ने 02 गौ-तश्करों को किया गिरफ्तार, कब्जे से कुल 08 राशि गोवंश बरामद
मेष दैनिक राशिफल - आज का दिन सामान्य
बीतने वाला है, सेहत को लेकर थोड़ा परेशान रह सकते हैं. लंबी
यात्रा पर जा सकते हैं. गाड़ी संभाल चलाएं. मित्रों से आर्थिक मदद लेनी पड़ सकती
है. व्यापार में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. किसी अपने के साथ आपका
विवाद हो सकता है.
वृषभ
दैनिक राशिफल - आज आपको व्यर्थ की भागदौड़ करनी पड़ सकती
है. बिजनेस बढ़िया चलेगा, धन लाभ होगा. किसी बड़े झगड़े में
अपनी वाणी पर संयम रखें. आज आपके अटके काम पूरे हो सकते हैं. मन अशांत रह सकता है, पूजा पाठ पर ध्यान केंद्रित
करें. पारिवारिक समस्याओं से परेशान रहेंगे.
मिथुन दैनिक राशिफल - आज दिन
ठीक-ठाक बीतेगा, रुका हुआ पुराना काम आज पूरा होने के आसार
हैं. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, व्यापार-व्यवसाय
में दोस्त आर्थिक मदद कर सकते हैं. मांगलिक कार्य होने के योग हैं, अविवाहितों के लिए रिश्ता आ सकता है. धार्मिक यात्रा पर जाने का योग बन
रहा है.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने विपक्ष पर कसा तंज कहा 'जिन्होंने रात में बेखौफ बस्तियां लूटीं, वही नसीब के मारों की बात करने लगें...'
कर्क दैनिक राशिफल - आज दिन अच्छा बीतने
वाला है. किसी बड़े कार्य के लिए अधिक प्रयास करना पड़ सकता है. आज ऑफिस में सफलता
मिलेगी. माता के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. व्यवसाय में धोखा मिलने के आसार
हैं. आय के नए रास्ते बनेंगे, परिवार में नया मेहमान आने से
खुशी दो गुनी होगी.
सिंह दैनिक राशिफल - आज कुछ परेशानियों
भरा दिन रह सकता है. सेहत हल्की रहेगी. वाद विवाद में फंसने का अंदेशा है. झूठा
दोष या लांछन लग सकता है. व्यापार-व्यवसाय में परिवर्तन के योग हैं. मन अशांत होने
पर जीवनसाथी के साथ समय बिताएं. परिवार में झगड़ा जैसी स्थिति पैदा हो सकती है.
कन्या दैनिक राशिफल - आज दोस्त
के व्यवहार से आप परेशान हो सकते हैं. किसी संबंधी से विवाद न करें. छात्रों के
लिए दिन मिला जुला होगा, मेहनत करें सफल होंगे. भाई के
स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. महिलाओं के लिए दिन खूब परिश्रम का रहेगा. पैतृक
संपत्ति को लेकर बहस हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Breaking News: Aligarh के बाद अब UP के इस शहर के नाम बदलने पर लगी मुहर
तुला
दैनिक राशिफल - आज मन प्रसन्न रहेगा. स्वास्थ्य में सुधार
होगा. धार्मिक यात्रा पर जाने का योगा है. कहीं या किसी काम में धन का निवेश भी कर
सकते हैं. माता के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकता है. आज आपके बहुत खर्चे हो सकते
हैं, सोच समझ कर चलें. ससुराल पक्ष से दुखद समाचार आने का
अंदेशा है.
वृश्चिक दैनिक राशिफल - आज पूरा
दिन सफलता से भरा रह सकता है. नौकरी को लेकर अधिक प्रयास करना होगा. पत्नी से
मतभेद या बहस हो सकती हैं. परिवार में किसी बात पर विवाद हो सकता है. व्यवसाय में
कोई बड़ी डील पर मुहर लग सकती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज कुछ सतर्क रहना होगा.
धनु दैनिक राशिफल - आज माता के स्वास्थ्य को लेकर परेशानी बढ़ सकती है. मन अशांत रह सकता हैं. दोस्तों से मतभेद दूर करने का समय हैं. यात्रा पर निकलने से मन आनंद से भर जाएगा. आज शाम को किसी खास दोस्त से मुलाकात हो सकती है. छात्रों को बाहर जाने का मौका मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में दी योजनाओं की जानकारी, पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को मिला प्रमाण पत्र
मकर दैनिक राशिफल - आज दिन में आपका
स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. घर में कोई अप्रिय सूचना आने से दुख का महौल रह सकता है.
व्यापार आदि में हानि होने की संभावना है. लंबी यात्रा के योग हैं. सेहत नरम
रहेगी. नया कार्य शुरू करने से पहले दो बार जरूर सोचें. सोचे हुए कार्य आज पूर्ण
होंगे.
कुंभ
दैनिक राशिफल - आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है. ऑफिस
में सहकर्मी से किसी बात पर बहस हो सकती है. कानूनी लड़ाई में विजय प्राप्त होगी.
परिवार में धार्मिक कार्यक्रम कराने का सोच सकते हैं. आज दूर की यात्रा में गाड़ी
चलाते सयम सावधानी बरतें. व्यापार-व्यवसाय में
पार्टनरशिप करने से बचें.
मीन दैनिक राशिफल - आज का दिन
नया कार्य शुरू करने के लिए अच्छा है. पुराने दोस्त के आगमन से मन
प्रसन्न होगा. ऑफिस में आज आप अपने विवेक का प्रयोग करें. गाड़ी चलाते से समय
विशेष सतर्क रहें. वाणी पर संयम बरतना जरूरी है. परिवार में शांति रहेगी.
संतान को लेकर मन में चिंता बनी रहेगी.
यह भी पढ़ें: महीने के पहले दिन इन राशियों को मिलेंगी खुशियां, इनको होगा बिजनेस में नुकसान, पढ़ें आज का राशिफल
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या
विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक
मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा
उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की
जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. पूर्वांचलखबर इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
No comments:
Post a Comment