Latest News

Saturday, December 16, 2023

इस राशि के जातकों पर शनिदेव की बरसेगी कृपा, नौकरी में मिलेगा लाभ, पढ़ें आज का राशिफल

वाराणसी: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 16  दिसंबर, दिन शनिवार है. ये दिन लक्ष्मी जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में आइये जानते हैं कि आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.


यह भी पढ़ें: नही रहें मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, आईपीएल 2024 के लिए नए कप्तान का ऐलान

मेष राशि - आपके लिए आज का दिन अच्छा बीतेगा लेकिन नौकरी करने वाले के लिए ऑफिस में काम का बहुत दबाव रह सकता है. परिवार को लेकर थोड़ा सा परेशान रहेंगे. बेरोजगारों के लिए नौकरी को लेकर अच्छी खबर मिल सकती है. आज मन प्रसन्न रहेगा. आज धन संबंधी परेशानी दूर हो जाएगी. कार चलाने से बचें.

वृषभ राशि - आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. आज किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. जीवनसाथी के साथ घूमने जा सकते हैं. छात्रों के लिए आज का दिन मेहनत भरा रहेगा. व्यापार में उन्नति के अवसर मिल सकते हैं. अचानक बड़ा लाभ मिल सकता है. सेहत का विशेष ध्यान रखें.

मिथुन राशि - आज दिन मिला झूला रहेगा.  वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. शारीरिक चोट से दिन खराब हो सकती है. माता की  सेहत को लेकर सावधान रहें. नया व्यापार खोल सकते हैं, लाभ हो सकता है. ससुराल पक्ष से खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. ऑफिस में आपका दिन अच्छा बीतेगा. वेतन में बढ़ोतरी हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: नगर निगम ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण अभियान चलाया और बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया 

कर्क राशि - आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. परेशानी में मित्र से पूरा सहयोग मिलेगा. परिवार में माहौल अच्छा रहेगा. प्रेमी जातकका दिन अच्छा रहेगा. प्रेमी के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. आज अधिक धन खर्च कर सकते हैं. धन को बचाने की कोशिश करें. किसी भी तरह के विवाद से दूर रहें. माता की सेहत का ध्यान रखें. 

सिंह राशि - आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. संतान की ओर से सावधान रहें. पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ेंगा. व्यापार में घाटा हो सकता है. पार्टनर के साथ ताल मेल बैठाकर काम करें. मन को शांत रखने के लिए मंदिर जा सकते हैं. घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.  

कन्या राशि - आज का दिन अच्छा बीतेगा. आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. बनी हुई योजना को किसी को न बताएं. नौकरी में भी किसी प्रोजेक्ट को लीक न करें. मन संगीत और साहित्य में लगेगा. आज आपके व्यक्तित्व व क्षमताओं का विकास हो सकेगा. व्यापार में संभल कर चलें, घाटा हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: माल की बिक्री का पैसा लूटने और सेल्समैन व ड्राइवर पर फायरिंग करने वाले बदमाशों को लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया 

तुला राशि - आज का दिन अच्छा रहेगा. सतर्क रहें, झूठे आरोप लग सकते हैं. व्यापार में हर तरफ से मुनाफा मिलेगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं. अच्छे डॉक्टर से सलाह लें. शेयर मार्केट और सट्टा मार्केट में पैसा लगाने से बचें. छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.

वृश्चिक राशि - आज का दिन संघर्षपूर्ण बीत सकता है. गलत फैसले से बड़ा कार्य बिगड़ सकता है. संतान के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. जिस कार्य में हाथ डालेंगे, वो पूरा होगा. धन कपड़े खरीदने में खर्च कर सकते हैं. सेहत के लिए थोड़ा चिंतित रहेंगे. शाम के समय मन बहुत अशांत रहेगा.

धनु राशि - आज का दिन अच्छा रहेगा. परिवार के साथ घूमनेजा सकते हैं. मंदिर जाने से मन को शांति मिलेगी. आज आपके काम के लिए आपका सम्मान बढ़ेगा. नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन ठीक बीतेगा. आज आपके घर का माहौल अच्छा रहेगा. छात्र हॉस्टल इत्यादि में भी एडमिशन ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना समेत दो शातिर अपराधी गिरफ्तार 

मकर राशि - आज का दिन पहले के मुकाबले अच्छा बीतेगा. पुराने किए काम को लेकर मन को संतुष्टि मिलेगी. आज रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. बहुत दिनों से मेहनत कर रहे बच्चों को सफलता मिलेगी. बिजनेस बहुत अच्छा चलेगा. जीवनसाथी के साथ शानदार समय बीतेगा. छात्रों का आज मन पढ़ाई में लगा रहेगा. 

कुंभ राशि - आज आपके अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं. गलत दोस्तों की संगत से आज दूर रहें. शाम के समय गलत निर्णय लेने पर घाटा हो सकता है. जीवनसाथी को लेकर विवाद हो सकता है. आज कई मामलों में टेंशन फ्री रहने का मौका मिलेगा. हालांकि ऑफिस में अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है.

मीन राशि - आज का दिन ठीक बीतेगा. शाम के समय व्यापार में घाटा हो सकता है.पार्टनरशिप में कार्य करने से बचें. दोस्त और आपके परिवार के सदस्य आपका साथ देंगे. ऑफिस में के महत्वपूर्ण काम आज पूरे हो पाएंगे. अधिक मेहनत से अधिक लाभ हो सकता है.  किसी से गलत वाणी बोलना नुकसान करा सकता है.

यह भी पढ़ें: नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना समेत दो शातिर अपराधी गिरफ्तार 


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. पूर्वांचल खबर  इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

No comments:

Post a Comment