वाराणसी: चिरईगांव, बरियासनपुर स्थित महादेव पीजी कॉलेज में दो दिवसीय युवा महोत्सव अभिव्यक्ती 2023 की गुरुवार को भव्य शुरुआत हुई। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो संग पहले दिन 45 प्रतिस्पर्धाओं में छात्र छात्राओं ने अपनी भागीदारी की। युवा महोत्सव का शुभारंभ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने करते हुए कहा कि शिक्षा के लौ से ही मनुष्य के जीवन का अंधकार दूर होगा।यदि आप भाव को समझते है तो भाषा समझने में देर नहीं लगेगी। उन्होंने महादेव पीजी कालेज को पूर्वांचल का आदर्श कालेज बताया व प्रबंध तंत्र की मुक्त कंठ से सराहना की।
यह भी पढ़ें: इन 4 राशियों पर शुक्रवार को बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, जानें कैसा रहेगा आपका दिन?
कुलपति ने कहाकि पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी यहां के छात्र अग्रणी है। ग्रामीण इलाकों में यह कालेज अब नया प्रतिमान स्थापित कर रहा है। गांव के बच्चे कामकाज के साथ शिक्षा के लिए भी कड़ी मेहनत करते हैं इसीलिए बेहद सफल भी होते हैं। इसका प्रमाण पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री, वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी हैँ जो ग्रामीण इलाके से ही आये। विद्यापीठ की कुलसचिव डॉक्टर सुनीता पांडेय ने कहा कि महादेव में पढ़ाई के साथ अनुसाशन का इतना अच्छा माहौल ही सफलता की कुंजी है। यह जानकार खुशी हुई कि यहाँ के कई बच्चे विद्यापीठ के वर्तमान परीक्षा परिणाम में टॉप 10 में रहे ही कई वर्षों से महादेव के बच्चे अंतर विश्वविद्यालयीय खेलों में भी लगातार चैम्पियन हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: लॉज में चल रहा था अवैध सेक्स रैकेट, पुलिस ने छापेमारी कर 5 युवतियों व एक युवक को दबोचा
कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि इस वर्ष यहाँ से पढ़ कर निकले लगभग डेढ़ दर्जन छात्रों ने सरकारी नौकरी हासिल कर कालेज का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि तमाम नाकारात्मक प्रवित्तियों ने मुझे डिगाने की कोशिश की लेकिन प्रभु कृपा से सब नाकाम ही रहे। हमेशा उन्हीं लोगों का नाम लिया जाता है जो कठिन परिस्थितियों से लड़कर आगे बढ़ते हैं।
यह भी पढ़ें: नमो ऐप एवं विकसित भारत संकल्प अभियान को लेकर भाजपा महानगर की कार्यशाला आयोजित
प्राचार्य डॉ दयाशंकर सिंह ने अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम संचालन का संचालन डॉक्टर गौरव मिश्रा ने किया। इस मौके पर रोहनिया के विधायक डॉ सुनील पटेल कॉलेज के प्रथम महिला सीमा सिंह , डॉ. रेखा सिंह,डॉ. संजय मिश्रा, डॉक्टर लोकनाथ पाण्डेय, विनोद सिंह,अवनीश सिंह, डॉक्टर मारुती नंदन मिश्रा, डा. मोहन सिंह, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. स्वतंत्र प्रकाश, अवधेश सिंह, निर्मल राय,गौतम सक्सेना,अबरार अहमद, विकास सिंह, पीयूष पटेल, नवनीत मिश्रा, आर डी यादव, अभिषेक मिश्रा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: मनाया गया ‘खुशहाल परिवार दिवस’, बढ़ रही परिवार नियोजन सेवाओं की पहुँच
No comments:
Post a Comment