Latest News

Monday, December 4, 2023

भगवानपुर व डुडुवां में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

वाराणसी: जनपद में चलायी जा रही "विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को क्षेत्र के भगवानपुर व डुडुवां ग्राम पंचायत में पहुंची। डुडुवां गांव में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी शिवनारायण सिंह ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए उपस्थित ग्रामीणों से जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। संयुक्त बीडीओ विमल प्रकाश पाण्डेय ने कर्मचारियों को बगैर किसी भेदभाव के पात्र लाभार्थियों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का संकल्प दिलाया।


यह भी पढ़ें: अब सीएचओ, स्वास्थ्यकर्मियों और आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे प्रशिक्षक

बीडीओ ने पीएम आवास एवं पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।उप कृषि निदेशक अखिलेश कुमार सिंह के निर्देशन में लगाये गये किसान समाधान शिविर मे कृषि विभाग की ओर से खण्ड तकनीकी प्रबंधक देवमणि त्रिपाठी ने किसानों को पीएम प्रणाम योजना,पीएम किसान सम्मान निधि योजना ,नमामि गंगे योजना के सम्बंध में जानकारी देते हुए किसानों की कृषि सम्बंधित समस्याओं का समाधान किया।

यह भी पढ़ें: इन राशि के जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें दैनिक राशिफल

इसी क्रम में भगवानपुर में आयोजित कार्यक्रम में चंदौली सांसद डा.महेंद्रनाथ पाण्डेय के विद्युत प्रतिनिधि जय प्रकाश पाण्डेय ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढ़ें: VDA उपाध्यक्ष राजकीय जिला पुस्तकालय और वेटलैंड का किया निरिक्षण

अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए सरकार संकल्पित है किसान कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं। इस दौरान पंकज भास्कर,मनोज,  लक्ष्मण सिंह,पारस यादव,सभाजीत राम,मंजू सिंह  आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: VDA उपाध्यक्ष ने रामनगर धोबीघाट और पार्क का निरिक्षण कर दिया लाईट और सी0सी0टी0वी0 कैमरे ठीक करवाने का आदेश

No comments:

Post a Comment