Latest News

Friday, December 22, 2023

रामनगर वार्ड के मौजा-जलीलपुर में अवैध प्लाटिंग पर चला वाराणसी विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, मची खलबली

वाराणसी: विकास प्राधिकरण की टीम ने बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए निर्मित हो रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबी मशीन लगाकर निर्माण ध्वस्त करा दिया। इससे बिल्डरों और कोलोनिजरों में खलबली मची रही।


यह भी पढ़ें: नाविक संगठनों के प्रतिनिधियों ने नगर आयुक्त से की मुलाकात 

आपको बता दें कि रामनगर वार्ड के अन्तर्गत स्थित मौजा-जलीलपुर, जिला चन्दौली में लगभग 5 बीघा में बिना ले-आउट स्वीकृत करवाए अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी.  इसकी शिकायत मिलने पर जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार, अवर अभियन्ता पी0एन0 दुबे के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा। पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन लगाकर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दी गई।

यह भी पढ़ें: परिवार कल्याण कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण करने को लेकर आयोजित हुई मण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक 

वीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करेंअन्यथा की दशा में प्राधिकरण की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: भेलूपुर पुलिस ने मंदिर व घर में चोरी करने वाले शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त वाहन सहित चोरी का माल भी बरामद

No comments:

Post a Comment