वाराणसी: विकास प्राधिकरण की टीम ने बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए निर्मित हो रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबी मशीन लगाकर निर्माण ध्वस्त करा दिया। इससे बिल्डरों और कोलोनिजरों में खलबली मची रही।
यह भी पढ़ें: आज के दिन इस राशि वाले हो सकते है मालामाल, जानें सभी राशियों का पूरा हाल
आपको बता दें कि रामनगर वार्ड
के अन्तर्गत स्थित मौजा-चांदीतारा जिला-चन्दौली में लगभग 5 बीघा में बिना ले-आउट स्वीकृत करवाए अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी. इसकी शिकायत मिलने पर जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार अवर अभियन्ता पी0 एन0 दूबे के
नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा। पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन
लगाकर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दी गई।
वीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों
से अपील किया कि विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत
कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण
न करें, अन्यथा की दशा में
प्राधिकरण की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने विपक्ष पर कसा तंज कहा 'जिन्होंने रात में बेखौफ बस्तियां लूटीं, वही नसीब के मारों की बात करने लगें...'
No comments:
Post a Comment