Latest News

Saturday, December 2, 2023

VDA उपाध्यक्ष ने रामनगर धोबीघाट और पार्क का निरिक्षण कर दिया लाईट और सी0सी0टी0वी0 कैमरे ठीक करवाने का आदेश

वाराणसी: दिनांक 01.12.2023 को वा0वि0प्रा0 उपाध्यक्ष, पुलकित गर्ग द्वारा रामनगर स्थित धोबीघाट तथा पं0 दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्थल, पड़ाव का निरीक्षण किया गया। 


यह भी पढ़ें: सरकारी योजनाओं का लाभ हर वंचितों तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी - डी. सी. मनरेगा

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष द्वारा धोबीघाट के दीवारों पर चित्रकारी कराते हुए ग्रील इत्यादि लगाकर सुन्दरीकरण कराये जाने तथा पं0 दीन दयाल उपाध्याय पार्क में फाउण्डेशन की मरम्मत एवं द्वितीय चरण के कार्य का प्रस्ताव बनाकर शासन में प्रेषित करने एवं पार्क में लगे लाईट तथा सी0सी0टी0वी0 कैमरे जो बन्द है, उनको ठीक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 

यह भी पढ़ें: रामनगर वार्ड के चांदीतारा में अवैध प्लाटिंग पर चला वाराणसी विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, मचा कोहराम

निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता, श्री सौरभ देव प्रजापति, अवर अभियन्ता, अतुल मिश्रा तथा सी0एल0सी0 के अवर अभियन्ता, रोहित जायसवाल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: आज के दिन इस राशि वाले हो सकते है मालामाल, जानें सभी राशियों का पूरा हाल 

No comments:

Post a Comment