Latest News

Friday, December 8, 2023

VDA उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने किया फूलपुर धान क्रय केन्द्र-पी0सी0एफ0 का औचक निरीक्षण

वाराणसी: दिनांक 08.12.2023 को पुलकित गर्ग (आई0ए0एस0) द्वारा राइस मिल तथा धान क्रय केन्द्र फूलपुर-पी0सी0एफ0 का औचक निरीक्षण किया गया।


यह भी पढ़ें: रामनगर वार्ड के मौजा-बखर में अवैध प्लाटिंग पर चला वाराणसी विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, क्षेत्र में मचा कोहराम

निरीक्षण के दौरान राइस मिल की क्षमता 16 मी0 टन है, मिल के साथ समस्त एजेंसी के कुल 33 क्रय केन्द्र सम्बद्ध है जबकि राइस मिल द्वारा अभी तक मात्र 06 क्रय केन्द्र के सापेक्ष अग्रिम लाट दी गयी है, 27 क्रय केन्द्र के पक्ष में मिल द्वारा अग्रिम लाट/बैंक गारण्टी नही भेजी गयी है तथा राइस मिल की ड्रायर, डीहस्कर, सपरेटर, सालटेक्स, ब्लैंडर, मिल परिसर में स्थित एफ0आर0के0 मिल का भी निरीक्षण किया गया। 

यह भी पढ़ें: दारोगा की लापरवाही से फरियादी महिला की कनपटी छलनी, पढ़े पूरी खबर

निरीक्षण में अमित कुमार जायसवाल प्रोपराईटर मे0 जय मॉ वैष्णों ट्रेडिंग कम्पनी, करखियॉव को निर्देश दिये गये कि 02 दिवस में समस्त क्रय केन्द्र के सापेक्ष अग्रिम लाट/बैंक गारण्टी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और तत्परता से क्रय केन्द्र से प्राप्त धान की कुटाई कर सी0एम0आर0 भारतीय खाद्य निगम डिपो में प्रेषित करना सुनिश्चित करें एवं धान क्रय केन्द्र फूलपुर के निरीक्षण के दौरान इलेक्ट्रानिक कॉटा, डस्टर, नमीमापक यंत्र, एनालिसस किट, ई0पाप मशीन उपलब्ध पाया गया. 

यह भी पढ़ें: नगर आयुक्त ने किया व्हाट्सएप कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण 

नमीमापक यंत्र सही न होने की दशा में मे0 जय मॉ वैष्णों ट्रेडिंग कम्पनी, करखियॉव से अग्रिम लाट/बैंक गारण्टी प्राप्त करते हुये धान प्रेषित कराये और मण्डी समिति से सम्पर्क कर नमीमापक यंत्र को ठीक कराये जाने एवं केन्द्र संभागीय खाद्य नियंत्रक का मो0न0 अंकित करने तथा किसानों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर धान खरीद में प्रगति लाने व शत-प्रतिशत क्रय लक्ष्य की प्राप्ति करने हेतु आदेशित किया गया साथ ही किसानों का भुगतान 48 घंटे में सुनिश्चित करने तथा नमी, बोरा की कमी आदि के नाम पर कृषकों को बेवजह परेशान न किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुनील भारती, प्रोपराईटर अमित कुमार जायसवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: इन दो राशि के जातकों को बिजनेस में होगा मुनाफा, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

No comments:

Post a Comment