Latest News

Saturday, December 23, 2023

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती अधिसूचना जारी, 60 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती

लखनऊ: लंबे समय से पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्‍टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्‍छुक और योग्‍य अभ्‍यर्थी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती में करीब 27 लाख से ज्‍यादा आवेदन आने की उम्‍मीद है. 


यह भी पढ़ें: महादेव युवा महोत्सव में दूसरे दिन भी छात्र , छात्राओं ने दिखाया जलवा, हुए चार दर्जन से अधिक इवेंट

इस तारीख तक कर लें आवेदन 
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के मुताबिकउत्तर प्रदेश में कांस्‍टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए 27 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ध्‍यान रहे कि अभ्‍यर्थी 16 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. वहींफीस जमा करने और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2024 है.

यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दे, 23 से 28 दिसंबर तक ट्रेनों में सफर नहीं आसान, 52 ट्रेनें की जा रही रद्द 

किस वर्ग के लिए कितने पद खाली?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के मुताबिक, 60244 पदों पर भर्ती के लिए 24102 पद अनारक्षित हैं. EWS के लिए 6024 पदओबीसी के लिए 16264 पदएससी के लिए 12650 पद और एसटी के लिए 1204 पद आरक्षित हैं. आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थियों से 400 रुपये फीस के तौर पर लिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: शनिवार का दिन इन राशियों के लिए रहेगा भारी, जानें मेष से लेकर मीन तक का हाल

पुलिस भर्ती के लिए योग्‍यता 
उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्‍टेबल पद के लिए 12वीं पास योग्‍यता मांगी गई है. इसके अलावा डोएक से ओ लेवल वाले अभ्‍यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी. वहींएनसीसी बी सर्टिफिकेट व प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की सेवा वालों को भी प्राथमिकता दी जाएगी. 

यह भी पढ़ें: वाराणसी में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा हिन्दू राष्ट्र-जागृति जनसभा का आयोजन ! 

कितनी होनी चाहिए आयु सीमा?
पुलिस भर्ती के लिए पुरुष वर्ग के अभ्‍यर्थियों की आयु 18 साल से 22 वर्ष तक होनी चाहिए. वहींमहिला उम्‍मीदवारों के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष वायु सीमा है. इसके अलावा एससीएसटीओबीसी वर्ग के अभ्‍यर्थियों को आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी. 

यह भी पढ़ें: रामनगर वार्ड के मौजा-जलीलपुर में अवैध प्लाटिंग पर चला वाराणसी विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, मची खलबली

No comments:

Post a Comment